– फिलहाल चार पहिया वाहन वाया बनभूलपुरा होकर नही जा पाएंगे पुल की ओर
Gaula bridge opened for traffic, DDC : 12 सितम्बर 2024 की रात भारी बारिश से उफनाई गौला पुल की एप्रोच रोड बह गई थी। तब से आवाजाही बाधित थी। अब जाकर 23 दिन बाद पुल पर यातायात बहाल कर दिया गया है। ध्यान रखने वाली बात यह है कि शहर से बनभूलपुरा के रास्ते पुल की ओर जाने वाले मार्ग का उपयोग सिर्फ दो पहिया वाहन सवार ही कर सकेंगे। बाकी के वाहन गौला बाईपास से होकर गुजरेंगे।
एप्रोच रोड टूटने से लोगों को गौलापार से शहर आने जाने के लिए लगभग दोगुना सफर करना पड़ रहा था। ऐसे में प्रशासन ने गौला नदी से वैकल्पिक रास्ता बनाया था, जिससे लोगों और छोटे वाहनों की आवाजाही हो सके। केंद्रीय परिवहन राज्य मंत्री अजय टम्टा और कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने भी गौला पुल का एनएचआई के अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया था और जल्द से जल्द यातायात को हल्के वाहनों के लिए खोलने के निर्देश दिए थे।
हल्द्वानी एसडीएम परितोष वर्मा ने भी एनएचआई के अधिकारियों को जल्द से जल्द पुल के एप्रोच रोड को जोड़कर यातायात चालू करने के निर्देश दिए थे। एनएचआई के अधिकारियों और कर्मचारियों ने एप्रोच रोड को ठीक करने के लिए रात दिन काम किया है। रविवार 6 अक्टूबर को एसडीएम परितोष वर्मा और तहसीलदार सचिन कुमार ने खुद मौके पर एनएचआई के अधिकारियों के साथ यातायात को बहाल कराया। पुल पर यातायात शुरू हो जाने से लोगों को काफी राहत मिली है।