हल्द्वानी के डाक्टर गौरव की मौत, कार समेत खाई में गिरे

– गागरी और रामगढ़ के बीच खाई में गिरे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामगढ़ में तैनात चिकित्साधिकारी

Doctor dies after falling into ditch along with car, DDC : लोकसभा चुनाव के दौरान बूथों का निरीक्षण करने निकले कार सवार चिकित्साधिकारी हादसे का शिकार हो गए। भवाली में उनकी कार गहरी खाई में गिर गई और उनकी मौत हो गई। सोबन सिंह जीना बेस अस्पताल में चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित किया।

अंबिका विहार फेज टू भोटियापड़ाव हल्द्वानी निवासी डाक्टर गौरव कांडपाल (48 वर्ष) पुत्र स्व.वंशीधर कांडपाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामगढ़ में चिकित्साधिकारी के पद तैनाथ थे। वह जिला हेल्थ इलेक्शन प्लान के मेंबर भी थे। डाक्टर गौरव शुक्रवार सुबह जल्दी घर से निकले थे। स्वास्थ्य केंद्र में ओपीडी खत्म करने बाद वह अपनी कार से बूथों का निरीक्षण करने निकले थे। गागरी और रामगढ़ के बीच एस मोड़ पर उनकी कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। वहां काम कर रहे कुछ लोगों ने थे देखा तो सूचना पुलिस और एंबुलेंस को दी। आनन-फानन में गौरव को सोबन सिंह जीना बेस अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। उनकी मौत से परिवार में कोहराम मचा है।

गौरव हमेशा घर से तीन से चार सहकर्मी साथ ड्यूट जाते थे, लेकिन चुनाव में सभी ड्यूटियां लगी थीं और शुक्रवार को गौरव घर से अकेले गए। दोपहर जब उनकी मौत की खबर आई तो परिवार में कोहराम मच गया। गौरव की पत्नी डाक्टर प्रियंका कांडपाल कालाढूंगी में तैनात हैं। उनका हाई स्कूल में पढ़ने वाला बेटा अंशुल (14 वर्ष) और कृष्णा (10 वर्ष) है। मां पुष्पा कांडपाल तो काफी वक्त तक बेटे के मौत की जानकारी नहीं दी गई। अन्य राज्य में इंजीनियर छोटा भाई सौरभ भी इन दिनों पर छुट्टी पर घर आया है।

डाक्टर गौरव वर्ष 2015 में सोबन सिंह जीना बेस अस्पताल में छय रोग विभाग में कार्यरत थे। बेस अस्पताल के चिकित्सकों ने भी उनके निधन पर शोक जताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top