– दो इंजेक्शन को मिलाकर तैयार किया जाता है नशे का कॉकटेल, पुलिस ने तस्कर को पकड़ा
Drug addiction in Banbhulpura, DDC : बनभूलपुरा में नशे की तस्करी जमकर हो रही है। पुलिस ने एक बार फिर नशे के इंजेक्शन बेचने वाले तस्कर पकड़ा है। पकड़े गए तस्कर के पास से दो अलग-अलग इंजेक्शन बरामद किए हैं, जिन्हें मिलाकर नशे का कॉकटेल तैयार किया जाता था।
पुलिस ने नई बस्ती कब्रिस्तान गेट इंद्रानगर निवासी 19 वर्षीय मो.समीर पुत्र गुड्डू खान को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से दो अलग-अलग किस्म के 30 इंजेक्शन बरादम हुए हैं। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह बरामद इंजेक्शन दरऊ से लेकर आता था। खरीदार इन दो अलग-अलग इंजेक्शन को मिलाकर इस्तेमाल करते थे।
पुलिस के मुताबिक 27 नवंबर को एएनटीएफ प्रभारी मोहन सिंह सौन, कांस्टेबल मनमोहन सिंह, नवीन कुमार, राजेन्द जोशी और सोनू सिंह को गश्त के दौरान रेलवे स्टेशन के पास चीता मोबाइल के सिपाही लक्ष्मण सिंह आर्या और मो. यासीन से तस्करी की सूचना मिली थी। जिस पर रेलवे स्टेशन के एक खोखे में छापेमारी की गई। इसी खोखे से मो. समीर को पकड़ा गया। आरोपी ने बताया कि बरामद इंजेक्शन बेचने के बाद वह दरऊ में इंजेक्शन बेचने वाले को पैसे देता था। उसके पास से 2430 रुपये भी बरामद किए गए हैं।