सलाखों के पीछे पहुंचा आईटीआई गैंग का सरगना, गुर्गा भी गिरफ्तार

– नुमाइश में हुई तलवारबाजी का है आरोपी हैं, पांच और नाम आए सामने

Haldwani’s ITI gang, DDC : हल्द्वानी की नुमाइश में खूनखराबा करने वाला आईटीआई गैंग का सरगना पुलिस के हत्थे चढ़ गया। उसे उसके गुर्गे के साथ टीपीनगर में एक ढाबे के पास से गिरफ्तार किया गया है। गैंग के पांच और गुर्गों के नाम सामने आए हैं, जिसमें दो ऊधमसिंहनगर के हैं। कोतवाली पुलिस ने गुर्गों की तलाश में टीमें लगा दी हैं।

7 के खिलाफ है नामजद रिपोर्ट
एमबी इंटर ट्रस्ट के ग्राउंड में लगी नुमाइश में बीती 20 जुलाई को जमकर अराजकता हुई थी। पार्किंग में शुल्क को लेकर पार्किंग ठेकेदार आईटीआई गैंग के सरगना देवेंद्र बिष्ट व दूसरे गुट के बीच चाकू और तलवार चली, जिसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था। कोतवाली पुलिस ने इस मामले में दोनों ओर से सात लोगों के खिलाफ नामजद व अज्ञात पर बलवा, मारपीट, धमकी, जानलेवा हमले की कोशिश व लूट की धारा में मुकदमा दर्ज कर था।

रामजाने भोजनालय के पास से पकड़ा गयं सरगना
कोतवाल उमेश मलिक ने बताया कि जांच की गई तो आईटीआई गैंग का मु​खिया देवेंद्र बिष्ट, राजा महेश्वरी, नवीन मेहरा, देवेंद्र बोरा, करन मेहरा, ऊधमसिंह नगर के सिमरन सिंह और आशुतोष का नाम सामने आए। देवेंद्र बिष्ट ने नुमाइश में पार्किंग का ठेका लिया था। देवेंद्र बिष्ट और करन मेहरा को पुलिस ने टीपी नगर बाईपास स्थित रामजाने भोजनालय के पास से गिरफ्तार किया। दोनों

उधमसिंहनगर के निवासी है 2 गुर्गे
देवेन्द्र सिंह बिष्ट पुत्र बलवीर सिंह बिष्ट छड़ायल सुयाल गैस गोदाम रोड और करन मेहरा पुत्र गोपाल सिंह मेहरा तहसील कालोनी रोडवेज के पास का रहने वाला है। गैंग के राजा महेश्वरी, नवीन मेहरा, देवेंद्र बोरा और ऊधमसिंहनगर के सिमरन सिंह व आशुतोष भंडारी की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। पुलिस टीम में एसएसआई महेन्द्र प्रसाद, एसआई देवेन्द्र सिंह राणा, हेड कांस्टेबल संजीत राणा, कांस्टेबल बंशीधर जोशी, कांस्टेबल धीरेन्द्र अधिकारी थे।

2022 में हुई गिरफ्तारी, जेल में बढ़ाया गैंग
वर्ष 2022 में एमबीपीजी कॉलेज में आईटीआई गैंग के सरगना देवेंद्र बिष्ट ने शुभम बिष्ट पर गोलियां चलाईं और कांटों से हमला किया था। यह विवाद क्रिकेट खेलने के दौरान हुआ था। इस मामले में देवेंद्र को जेल भेजा गया था। जेल में रहने के दौरान उसने अपने गैंग का और विस्तार किया। देवेंद्र ने जेल में बंद ऊधमसिंहनगर के सिमरन सिंह और आशुतोष भंडारी से दोस्ती गांठी और उन्हें भी अपने गैंग में शामिल कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top