. हल्द्वानी की मशहूर ब्लॉगर कल्पना रावत ने पुलिस को दी तहरीर, एक ब्लॉगर पर लगाए हैं आरोप
Blogger Kalpana Rawat, DDC : सोशल मीडिया पर पिछले कुछ दिनों से दो ब्लॉगर के बीच जारी जुबानी जंग अब हल्द्वानी कोतवाली की दर तक पहुंच चुकी है। हल्द्वानी की मशहूर ब्लॉगर कल्पना रावत ने यूके बादशाह नाम से ब्लॉग बनाने वाले युवक पर कार्रवाई के लिए पुलिस को तहरीर सौंपी है। बहरहाल, इन दोनों के बीच सोशल मीडिया पर चल रहे द्वंद ने अपशब्दों की पराकाष्ठा पार कर दी है। कुल मिलाकर लोगों का भरपूर मनोरंजन हो रहा है।
अपनी एक साथी और बच्चे को गोद में लिए सोमवार को टीपीनगर निवासी ब्लॉगर कल्पना रावत शिकायत लेकर महिला समाधान केंद्र पहुंची। यहां से कल्पना को कोतवाली भेज दिया गया। कोतवाली में कल्पना ने एक ब्लॉगर युवक के खिलाफ तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि युवक उसके खिलाफ अपमान और आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड कर रहा है। हालांकि वायरल वीडियो में अपशब्द दोनों ओर से बोले जा रहे हैं।
बहरहाल, कल्पना का कहना है कि युवक की वजह से वह मानसिक तौर पर परेशान हो चुकी हैं। बता दें कि दोनों के बीच जुबानी जंग सोशल मीडिया पर पिछले कई दिनों से जारी है। अब यह मामला कोतवाली पहुंचा है। कोतवाल राजेश कुमार यादव ने बताया कि कोतवाल राजेश यादव ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। ब्लॉगर ने शिकायती पत्र दिया है। इसकी जांच की जा रही है।