नैनीताल : बच्चों ने सांप को मछली समझकर पकड़ा और भून कर खा गए

– सांप के सिर को खाने से पहले मां ने देखा, एक की उम्र 8 और दूसरा 10 साल का

Eaten snake thinking it to be a fish, DDC : नैनीताल के रामनगर से विचित्र मामला सामने आया है। यहां मासूम बच्चों को एक सांप मिल गया। उन्होंने सांप को मछली समझ कर न सिर्फ पकड़ा बल्कि चूल्हे पर भूनकर उसे खा भी डाला। वह सांप के सिर को खा पाते, इससे पहले ही उनकी मां ने देख लिया। फिलहाल दोनों बच्चे सुरक्षित हैं और इसकी वजह सांप का जहरीला न होना बताया जा रहा है। ये घटना ग्राम पुछड़ी नई बस्ती की है।

मां ने देखा तो छीन कर फेंका सांप
जानकारी के मुताबिक ग्राम पुछड़ी नई बस्ती क्षेत्र में प्लास्टिक कूड़ा इकट्ठा कर आजीविका चलाने वाले एक परिवार के दो बच्चों, जिनमें एक की उम्र 8 साल और दूसरे की लगभग 10 वर्ष है। दोनों ने एक मरे हुए सांप को मछली समझ कर पकड़ लिया और पास में जल रहे चूल्हे में डालकर भून दिया। इसके बाद उन्होंने सांप को खाना शुरू कर दिया। इसी बीच बच्चों पर मां की नजर पड़ी। वह पास पहुंची तो बच्चों को सांप खाता देख उनके होश फाख्ता हो गए। मां ने तुरंत उनसे सांप छीनकर फेंक दिया।

सांप का रेस्क्यू करने वाले के पास ले गए बच्चे
इसके बाद घरवाले बच्चों को लेकर तराई पश्चिमी में सांपों का रेस्क्यू करने वाले तालिब हुसैन के पास लेकर पहुंचे। तालिब ने सांप काटने के दौरान उपयोग होने वाली जड़ी-बूटी दोनों बच्चों को दी। हालांकि बच्चों की किस्मत अच्छी थी कि जिस सांप को उन्होंने खाया वो जहरीला नहीं था। बच्चे सांप को आग में पकाकर खा रहे थे और उसके सिर को खाते, इससे पहले ही उनकी मां की नजर पड़ गई। फिलहाल दोनो बच्चे ठीक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top