Breaking News
आवासीय भवन में आश्रम, रामपाल का सतलोक सील
पाकिस्तान का नाम सुनते ही बौखलाया बनभूलपुरा का पाक परस्त मुल्ला
राबिया सुसाइड केस : रिश्तेदार की मोहब्बत में गई राबिया की जान
साइबर क्राइम से जुड़ी अपहरण की कहानी, सनसनीखेज वारदात की एक और जुबानी
भाजपा विधायक के खिलाफ बोलने वाला हल्द्वानी का ब्लॉगर कमल गिरफ्तार, पुलिस के आड़े आए पनेरू
वॉक-वे में आतंकी हमला, पुलिस ने घेरकर मार गिराए आतंकी
हल्द्वानी में युवक का अपहरण, वायरल हुआ वीडियो, अधमरा कर बांदा में फेंका
बीवी ने बिरजू मयाल मुकदमा लिखाया, बिरजू ने दरोगा को घमकाया, वीडियो वायरल
आईजी रिधिम अग्रवाल।
उत्तराखंड की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर अलर्ट, शहरों में बढ़ी चौकसी

नैनीताल : भाभी 10 साल छोटे देवर संग फरार

– हल्द्वानी में स्वतंत्रता दिवस से पहले पति के रिश्तेदार संग भागी महिला, जेवर, नगदी और बेटी साथ ले गई

Sister-in-law absconding with brother-in-law, DDC : हल्द्वानी के काठगोदाम थाना क्षेत्र में भाभी अपने 10 साल छोटे देवर संग फरार हो गई। जाने से पहले वह घर से जेवर, नगदी और अपनी तीन साल की बेटी को भी साथ ले गई। स्वतंत्रता दिवस से पहले हुई इस घटना के बाद पीड़ित पुलिस के चक्कर काट रहा है और पुलिस जांच के नाम पर उसे टरका रही है।

मल्ला चौफुला जवाहर ज्योति दमुवाढूंगा में रहने वाले अजय पाल पुत्र गेदन पाल यहां पत्नी संजयवती (28वर्ष) और तीन बच्चों के साथ रहता है। सबसे बड़ा बच्चा 9 और छोटी बेटी 3 वर्ष की है। रोजगार की तलाश अजय करीब चार साल पहले उत्तर प्रदेश से हल्द्वानी आया और टेंपो चलाने लगा।

काम दिलाया और कमरा भी
गेला त्यार कुंडराकोटि नवाबगंज बरेली निवासी महेंद्र पाल (18 वर्ष), अजय पाल का फुफेरा भाई है। बताया जाता है कि वह डेढ़ माह पहले हल्द्वानी आया। अजय ने उसे काम पर लगाया और पड़ोस में ही कमरा किराए पर दे दिया। इसी बीच महेंद्र और संजयवती के बीच नजदीकियां बढ़ गईं।

बच्चों ने खोली मां की पोल
महेंद्र और संजयवती की ज्यादा मुलाकातें नहीं होती थीं, लेकिन मोबाइल पर बातें खूब होती थी। पूरे-पूरे दिन फोन पर संजयवती को बात करते उसके बच्चे देखते थे। एक दिन बच्चों ने यह बात अपने पिता को बता दी। घर में झगड़ा हुआ और अजय ने पत्नी का मोबाइल तोड़ डाला, लेकिन वह नहीं मानी।

अगले ही लाकर दिया नया मोबाइल
देवर और भाभी होने के बावजूद दोनों के बीच जिस्मानी ताल्लुकात बन चुके थे। महेंद्र ने अगले ही दिन संजयवती को नया मोबाइल लाकर दे दिया। 13 अगस्त को जब अजय टेंपो चलाने गया तो संजयवती अपने देवर महेंद्र के साथ फरार हो गई। वह घर से 50 हजार रुपये, एक लाख रुपये के जेवर और 3 साल की बेटी को भी साथ ले गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top