MDH और Everest मसालों में कीटनाशक, हॉन्गकॉन्ग, सिंगापूर और मालदीव में बैन, अमेरिका में जांच

– मालदीव में मसालों के दो ब्रांड्स में एथिलीन ऑक्साइड पाया गया,

Pesticides in MDH and Everest spices, DDC : हॉन्गकॉन्ग और सिंगापुर के बाद मालदीव ने भी अपने यहां एवरेस्ट और MDH मसालों की बिक्री पर रोक लगा दी है। मालदीव की फूड एंड ड्रग अथॉरिटी (MFDA) ने कहा कि भारत में बनने वाले मसालों के दो ब्रांड्स में एथिलीन ऑक्साइड पाया गया है। न्यूज एजेंसी अधाधू ने इस बात की जानकारी दी है। रिपोर्ट के मुताबिक, मालदीव सरकार अभी तक इन मसालों से होने वाले जोखिम का मूल्यांकन कर रही थी। MFDA ने कहा कि इन ब्रांड्स के मसाले मालदीव में बड़ी मात्रा में इंपोर्ट और यूज किए जाते हैं।

इन मसालों में मिला ज्यादा केमिकल।
इन मसालों में मिला ज्यादा केमिकल।

हॉन्गकॉन्ग और सिंगापुर में सेल पर रोक
इस महीने की शुरुआत में हॉन्गकॉन्ग और सिंगापुर की सरकारों ने MDH और एवरेस्ट मसालों में ‘कीटनाशक’ बनाने वाले केमिकल होने का आरोप लगाकर मद्रास करी पाउडर, एवरेस्ट फिश करी मसाला, MDH सांभर मसाला मिक्स और MDH करी पाउडर मिक्स मसालों की बिक्री पर बैन लगा दिया था।

भारत और अमेरिका में भी जांच कर रहीं एजेंसियां
रिपोर्ट्स आने के बाद भारत सरकार ने भी इनके प्रोडक्ट्स की जांच शुरू कर दी है। वहीं, अमेरिकी फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) भी कंपनी के मसालों की जांच कर रहा है। FDA के प्रवक्ता ने रॉयटर्स को बताया, ‘FDA को इन रिपोर्ट्स की जानकारी है और वह स्थिति के बारे में अतिरिक्त जानकारी जुटा रहा है।’

FY2023 में भारत ने 32,000 करोड़ के मसाले एक्सपोर्ट किए
वित्त वर्ष 2022-23 में भारत ने करीब 32,000 करोड़ रुपए के मसालों का एक्सपोर्ट किया। मिर्च, जीरा, हल्दी, करी पाउडर और इलायची एक्सपोर्ट किए जाने वाले प्रमुख मसाले हैं।

भारतीय मसाला ब्रांड MDH ने अपने प्रोडक्ट्स में ‘कीटनाशक’ होने के आरोपों को खारिज किया है। कंपनी ने शनिवार को न्यूज एजेंसी PTI को बताया कि ये दावे झूठे और निराधार हैं और इनके कोई ठोस सबूत नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top