Breaking News
हल्द्वानी की छात्रा से दिल्ली में गैंगरेप, दिल्ली व मुंबई के पांच युवक गिरफ्तार
कूड़ेदान में मिला सोने का हार, चोरगलिया रोड पर चोरने वाली
उत्तराखंड के 53 हजार दुग्ध उत्पादकों को मिलेंगे 25 करोड़, दीपावली से पहले भरेगी झोली
प्रोटोकॉल तोड़ CM ने मारा RTO में छापा, बदहाली देख मांगी कमिश्नर से रिपोर्ट
आम के बाग में खींच ले गए दरिंदे, हाथ-पैर बांध कर गैंग रेप
पश्चिम बंगाल से नकली नोटों की सप्लाई, उत्तराखंड और UP में खपा रहा था गैंग
चोरगलिया पुलिस पर आरोप अनर्गल, बैंक मैनेजर पर दर्ज हुआ मुकदमा
चोरगलिया पुलिस की वजह से मरा पति, न्याय न मिला तो कर लूंगी आत्मदाह
सलमान खान के करीबी बाबा सिद्दीकी हत्या, लॉरेंस गैंग ने ली जिम्मेदारी

बेटे ने किए मां के टुकड़े और पका कर खा गया, फांसी बरकरार

– मुंबई में शराब के पैसे न देने पर वर्ष 2017 में की नरभक्षी बेटे ने हत्या

Cut the mother, cooked it and ate it, DDC : महाराष्ट्र के मुंबई में शराब के पैसे न देने पर बेटे ने मां की बर्बर हत्याकर दी। उसके शव के टुकड़े किए और फिर पका कर खा गया। अदालत ने उसे मौत की सजा सुनाई है। सजा के खिलाफ उसने बॉम्बे हाईकोर्ट अपील की, लेकिन बॉम्बे हाईकोर्ट ने मंगलवार एक अक्टूबर को 2017 में अपनी मां की हत्या करने और उसके अंग खाने वाले सुनील कुचकोरवी की मौत की सजा को बरकरार रखा। कोर्ट ने इसे नरभक्षण का मामला बताते हुए कहा कि दोषी में सुधार की कोई गुंजाइश नहीं है।

जस्टिस रेवती मोहिते डेरे और पृथ्वीराज चव्हाण की बेंच ने कहा कि यह केस “रेयरेस्ट ऑफ द रेयर” कैटेगरी में आता है। अगर उसे उम्रकैद दी जाती है, तो वह जेल में भी ऐसा अपराध कर सकता है। पुणे की यरवदा जेल में बंद सुनील वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए सुनवाई में शामिल हुआ। आरोपी ने अपनी मां की हत्या कर उसके मस्तिष्क, लीवर, और अन्य अंगों को पकाकर खाया था।

गुब्बारे और कंघी बेचकर गुजारा करती थी मां
सुनील की मां यल्लावा गांव-गांव जाकर गुब्बारे और कंघी बेचकर गुजारा करती थी। उसके दो बच्चे राजू और सुनील है। छोटा बेटा सुनील शराब का आदी था। घटना वाले दिन उसकी मां करीब 10 बजे घर आई तो सुनील ने उससे पैसे की मांग की। यल्लावा के इनकार के बाद दोनों के बीच बहस हो गई। इसके बाद सुनील घर से चला गया और करीब एक बजे शराब के नशे में घर आया। उसने अपनी मां से बहस की और उस पर तेज चाकू से हमला कर दिया। उसके शरीर को टुकड़ों में काट दिया।

12 लोगों की गवाही के बाद मौत की सजा मिली
घटना का पता चलते ही आस-पास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। जब पुलिस आई तो आरोपी मां के दिल को पकाने वाला था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और चाकू भी बरामद किया। मामले में 12 लोगों ने गवाही दी। तब जाकर कोर्ट ने उसे दोषी करार दिया।

शराब पीने से मना करने पर मां की हत्या की
28 अगस्त 2017 में सुनील ने अपनी 63 साल की मां यल्लम्मा की हत्या कर दी थी, क्योंकि उसने उसे शराब खरीदने के लिए पैसे देने से मना कर दिया था। इसके बाद उसने मां के अंगों को पका कर खा लिया था। 2021 में कोल्हापुर की अदालत ने उसे मौत की सजा सुनाई थी, जिसे अब बॉम्बे हाईकोर्ट ने भी सही ठहराया है।

आरोपी के वकील ने कहा था, वह बेहतरीन शख्स है
साल 2023 में आरोपी के वकील युग मोहित चौधरी ने कहा था कि मां की हत्या का मकसद अभी तक पता नहीं चल पाया। आरोपी ने नशे की हालत में वारदात को अंजाम दिया। चौधरी ने कहा था कि इस घटना से आरोपी का परिवार भी सकते में है। वह बेहतरीन शख्स था। उसके खिलाफ अपराध का एक भी मामला दर्ज नहीं था। उसे अक्सर सिरदर्द होता था तो वह शराब पीता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top