Breaking News
ताले नहीं टूटे तो तोड़ा दरवाजा, पहले मास्टर फिर पूर्व प्रधान का घर खंगाला
आवासीय भवन में आश्रम, रामपाल का सतलोक सील
पाकिस्तान का नाम सुनते ही बौखलाया बनभूलपुरा का पाक परस्त मुल्ला
राबिया सुसाइड केस : रिश्तेदार की मोहब्बत में गई राबिया की जान
साइबर क्राइम से जुड़ी अपहरण की कहानी, सनसनीखेज वारदात की एक और जुबानी
भाजपा विधायक के खिलाफ बोलने वाला हल्द्वानी का ब्लॉगर कमल गिरफ्तार, पुलिस के आड़े आए पनेरू
वॉक-वे में आतंकी हमला, पुलिस ने घेरकर मार गिराए आतंकी
हल्द्वानी में युवक का अपहरण, वायरल हुआ वीडियो, अधमरा कर बांदा में फेंका
बीवी ने बिरजू मयाल मुकदमा लिखाया, बिरजू ने दरोगा को घमकाया, वीडियो वायरल

हल्द्वानी में बोले योगी, कांग्रेस समस्या, भाजपा समाधान, माफिया जेल में या जहन्नुम में

– पूरे भाषण में यूपी के सीएम योगी की रडार पर कांग्रेस

CM Yogi Adityanath in Haldwani, DDC : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हल्द्वानी पहुंचे तो उनकी रडार पर कांग्रेस थी। उन्होंने कहा, कांग्रेस समस्या है भाजपा समाधान। कांग्रेस ने जीवन भर देश को समस्या दीं। देश को विभाजन, आतंकवाद, नक्सलवाद, जातिवाद, भ्रष्टाचार ये सभी समस्याएं कांग्रेस की दी हुई हैं।

कांग्रेस ने इतनी समस्याएं दे दीं कि इसके समाधान को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसा नेतृत्व मिला और 10 वर्ष में हमने बदलते हुए भारत को देखा है। यह बदलता भारत वैश्विक मंच पर 140 करोड़ देशवासियों को सम्मान दे रहा है’ यह बात उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कही।

शनिवार को एमबी इंटर कॉलेज में विजय संकल्प रैली में सीएम योगी आदित्यनाथ ने नैना मैय्या, नंदा मैय्या, शीतला मैय्या को नमन करते हुए संबोधन की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि देवभूमि की इस पावनधरा जिसने प्राकृतिक सुंदरता के कारण न केवल परमात्मा को आकर्षित किया बल्कि कई महापुरुष भी दिए।

जिस धरती ने उप्र के पहले मुख्यमंत्री पं. जीबी पंत, पं. एनडी तिवारी, हेमवती नंदन बहुगुणा को जन्म देकर उप्र को यशस्वती नेतृत्व प्रदान किया हो, इस देवभूमि को नमन करते हैं। आज बैसाखी का भी पावन पर्व है, बैसाखी के साथ ही खालसा पंथ का स्थापना दिवस भी है। गुरु गोविंद सिंह ने वर्ष 1699 में हिंदू धर्म की रक्षा के लिए खालसा पंथ की स्थापना की थी।

तब उन्होंने कहा था कि ‘इस सकल जगत में खालसा पंथ गाजे जगे भर हिंदू सकल भंड भाजे’। जब धर्म की रक्षा के लिए चार पुत्र का बलिदान हो गया तब उन्होंने कहा था ‘देश धर्म के वास्ते वार दिए सुत चार, चार गए तो क्या हुआ जीवित कई हजार’। ऐसी परंपरा को नमन करते हुए सिख बंधुओं को बैसाखी की बधाई देता हूं।

CM योगी को भाजपाई टोपी पहनाते CM धामी
CM योगी को भाजपाई टोपी पहनाते CM धामी

योगी ने कहा कि यहां कंकड़-कंकड़ में शंकर है, हर स्थल पवित्रता के भाव से भरपूर है। बचपन में पानी भरने को दो-तीन किमी पैदल जाना पड़ता था सीएम ने कहा कि जब उत्तराखंड का जवान सीमा पर सुरक्षा करता है तब पूरा देश निश्चिंतता के साथ सोता है। सीमा पर जवान खड़ा है, जवान के पीछे सरकार खड़ी है।

आज देश में अत्याधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित हो रहा है। हाईवे, रेलवे, मेट्रो, रैपिड ट्रेन, आईआईटी, एम्स, वन डिस्ट्रिक्ट वन मेडिकल कॉलेज बन रहे हैं। उत्तराखंड में पहले 100 में से 9 घर में पानी नहीं आता था। उनका बचपन यहां बीता, तब दो-तीन किमी पैदल चलकर पानी भरना पड़ता था। हर घर जल योजना में 100 में 100 घरों में पानी पहुंच गया है। कांग्रेस खाना पकाने के लिए मिट्टी का तेल तक नहीं दे पाती थी, आज उज्जवला योजना में रसोई गैस मिल रही है।

आजादी के बाद देश का स्वर्णिम काल प्रधानमंत्री मोदी के 10 वर्ष
प्रधानमंत्री मोदी ने समाधान का रास्ता निकाला है। गरीब कल्याण, विकास, आस्था का सम्मान, राष्ट्रीय सुरक्षा संप्रभुता, वैश्विक मंच पर सम्मान मिला है। आजादी के बाद देश का स्वर्णिम काल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 10 वर्ष हैं, इन वर्षों में भारत ने जिन ऊंचाइयों को छुआ हैं, उनमें तेजी आनी है इस तेजी के लिए उन्हें तीसरा कार्यकाल भी चाहिए।

कश्मीर में धारा 370 से आतंकवाद की देन कांग्रेस की देन है। प्रधानमंत्री ने इस बीमारी को जड़ से खत्म कर दिया है। एक देश में दो विधान, दो प्रधान, दो निशान को समाप्त किया। तीन तलाक की समाप्त किया। कांग्रेस को पीड़ा हो रही है कि उत्तराखंड ने समान नागरिक संहिता लागू की जबकि स्वागत होना चाहिए। हर नागरिक के लिए एक समान कानून होना चाहिए। उत्तराखंड में यह काम बहुत पहले होना चाहिए था लेकिन इसे करने के लिए हिम्मत होनी चाहिए। कांग्रेस देश की आस्था को भी सम्मान नहीं दे पाती।

बेटी और व्यापारी के लिए जो खतरा बनेगा, जेल जाएगा या जहन्नुम
उन्होंने कहा कि उप्र में किसान, युवा, महिला की सुरक्षा की बात हो तो कोई संकट नहीं। संकट उन्हीं लोगों को है जो भ्रष्टाचारी औरदुराचारी हैं। बेटी और व्यापारी के लिए जो कभी खतरा थे, अब उन्हीं पर संकट है। हमने साफ किया है उप्र में बेटी और व्यापारी की सुरक्षा के लिए खतरा बनेगा तो उसके लिए दो ही जगहें जेल और जहन्नुम होंगी खुद तय कर ले कहां जाना है। उप्र में 7 वर्षों में एक भी दंगा नहीं हुआ व कोई कफर्यू नहीं लगा। कांवड यात्रा हर हर-बम बम के साथ निकलती है। वर्ष 2017 से पहले यात्रा में बमबाजी होती थी। अब बमबाजी नहीं हर-हर बम बम होता है।

CM योगी की जनसभा में भाजपा का झंडा लहराता बच्चा
CM योगी की जनसभा में भाजपा का झंडा लहराता बच्चा

अपराधियों को इस लायक नहीं छोडूंगा कि देवभूमि को अपवित्र कर सकें
प्रधानमंत्री मोदी की सर्वोच्च प्राथमिकता में उत्तराखंड रहा है। उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड के संबंध को कोई अलग नहीं कर सकता। जब उत्तराखंड की नदियों का पानी आता है तब उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने में सहायक होता है। यह एक दूसरे से पूरी तरह रचे बसे हैं इसलिए कभी कभी अपराधियों को गफलत होती है कि उत्तर प्रदेश में अपराध कर उत्तराखंड भाग जाएंगे। हमारा कहना है कि अपराधी को इस लायक ही मत छोड़ो कि उस पार जा पाए। मैं अपराधियों को उस लायक छोडूंगा ही नहीं कि देवभूमि को अपवित्र कर सके।

जहां जनता का हित होता है, वहीं खड़ा होता है उत्तराखंड
उत्तराखंड तो राष्ट्रवाद, राष्ट्रधर्म के साथ होता है जहां भारत की जनता के हित में जो होगा उत्तराखंड वहीं होगा। प्रधानमंत्री मोदी को तीसरा कार्यकाल देने के लिए संकल्पबद्ध है पीएम मोदी का तीसरा कार्यकाल पहले तीन वर्षों में भारत को तीसरी आर्थिक शक्ति बनाने, युवाओं को रोजगार देने, महिलाओं की समृद्धि, किसानों की खुशहाली, व्यापारियों की रखवाली के जरूरी होगा।

पांच कमलों का हार प्रधानमंत्री मोदी के गले में डाल दीजिए
पर्वों की धूम है, घर-घर जाइए मोदी का प्रतिनिधि बनकर आश्वस्त करिए किसी भी चीज की चिंता नहीं करनी है। एक-एक व्यक्ति को मतदान के लिए प्रेरित करना है। उत्तराखंड की पांच सीटें जिताकर पांच कमलों का हार मोदी के गले में डाल देगा तो पूरा देश तैयार बैठा है। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, भाजपा उम्मीदवार अजय भट्ट, विधायक बंशीधर भगत, सरिता आर्य, राम सिंह कैड़ा, डॉ. मोहन बिष्ट आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top