– बनभूलपुरा पुलिस के हत्थे चढ़ा गैंग, ट्रंचिंग ग्राउंड के जंगल में मिला बाइक्स का जखीरा
Husband of robber bride was robbing Haldwani, DDC : उत्तराखंड में में घूम-घूम कर मोटर साइकिल चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाला अंतरराज्जीय आटो लिफ्टर गैंग पुलिस के हत्थे चढ़ गया। इस गैंग का सरगना लुटेरी दुल्हन का पति है। गैंग की निशानदेही पर जंगल से चोरी की गईं 12 मोटर साइकिलें बरामद की हैं। दो मोटर साइकिलें गैंग काट चुका है। हल्द्वानी, रामनगर, रुद्रपुर, किच्छा और पंतनगर इन चोरों की पसंदीदा जगह थी।
जंगल को बनाया था चोरी का माल छिपाने का ठिकाना
मंगलवार को पुलिस बहुउद्देश्यीय भवन में मामले का खुलासा करते हुए एसपी सिटी प्रकाश चंद्र ने बताया कि नौ, 11 व 16 सितंबर को बनभूलपुरा क्षेत्र से तीन व मंगलपड़ाव से एक मोटर साइकिल चोरी हुई थी। सोमवार की देर शाम बनभूलपुरा पुलिस आंवला गेट रेलवे फाटक के पास चेकिंग कर रही थी। इस दौरान मोटर साइकिल सवार युवक पकड़ में आए। इनकी निशानदेही पर हल्द्वानी के ट्रंचिंग ग्राउंड के जंगल में छुपाई 12 मोटर साइकिलें बरामद की गईं।
शातिरों ने कुछ समय पहले रुद्रपुर व हल्द्वानी के मेडिकल चौकी क्षेत्र से चोरी की दो मोटर साइकिलें काट कर बेची हैं। बनभूलपुरा, हल्द्वानी, मुखानी, रामनगर, रुद्रपुर, किच्छा और पंतनगर में इन्होंने सबसे ज्यादा घटनाओं को अंजाम दिया है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी, एसआई अनिल कुमार, कांस्टेबल सुनील कुमार, भूपेंद्र ज्येष्ठा, महबूब अली थे।
ये आरोपी हुए गिरफ्तार और इनका आपराधिक इतिहास
– हाइडिल कालोनी कालागढ़, पौड़ी गढ़वाल निवासी 19 वर्षीय कुबेर सिंह उर्फ अमन। पूर्व में अफजलगढ़ से तीन बाइकें चोरी में बाल सुधार गृह मुरादाबाद में रहा है।
– ग्राम टिब्बा लालपुर किच्छा निवासी 22 वर्षीय सलीम पूर्व में किच्छा थाने से चाकू व कॉपर चोरी में जेल जा चुका है।
– डी-561 नंदग्राम गाजियाबाद उत्तरप्रदेश निवासी 20 वर्षीय ओम शर्मा उर्फ अंशु मई 2024 में किच्छा थाना से ई-रिक्शा की बैट्री चोरी में जेल जा चुका है।
– प्री स्कूल के सामने लालपुर निवासी 20 वर्षीय ध्रुव शर्मा उर्फ गुन्नू
– ग्राम इटऊवा सुभाषनगर बरेली निवासी 19 वर्षीय रवि सिंह इसी साल रुद्रपुर कोतवाली से दो मोटर साइकिल चोरी करने में जेल जा चुका है।
– लालपुर किच्छा निवासी 21 वर्षीय संदीप मौर्या इसी साल जनवरी में बिलासपुर थाना से मोटर साइकिल लूट व मई में किच्छा से नकबजनी में जेल जा चुका है।
प्रेमिका की मौत ने बनाया नशेड़ी और नशे ने शातिर चोर
हाइडिल कालोनी कालागढ़ पौड़ी गढ़वाल निवासी कुबेर सिंह उर्फ अमन की उम्र महज 19 साल है। जब वह नाबालिग था, तभी से चोरियां शुरू कर दी थीं। अफजलगढ़ से तीन मोटर साइकिल चोरी करने के बाद वह पकड़ा गया और बाल सुधार गृह मुरादाबाद में उसे रहना पड़ा था। करीब चार साल पहले कुबेर को एक लड़की से प्यार हुआ। दोनों का एक अंतरंग वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया। इस घटना से आहत प्रेमिका ने आत्महत्या कर ली। आत्महत्या के सदमे में कुबेर ने सूखा-गीला नशा करना शुरू कर दिया। उसे लत गई और लत को पूरी करने के लिए उसने चोरियां शुरू कर दीं। वह जेल गया और जब किच्छा पहुंचा तो उसकी मुलाकात गैंग से हो गई।
चोरी की मोटर साइिकल से करते थे चोरी
बताया गया कि गैंग के लोग जिन मोटर साइकिलों को चोरी करते थे, उन्हीं पर सवार होकर यह दूसरी घटनाओं को अंजाम देते थे। मोटर साइकिल चोरी करने के बाद उसे पर फर्जी नंबर प्लेट लगा लेते थे। चोरी की कई मोटर साइकिलों को बिना नंबर प्लेट के ही चलाते थे। चेचिस को खुर्द-बुर्द कर देते थे, ताकि पकड़े जाने पर यह स्पष्ट न हो सके कि मोटर साइकिल चोरी की है।
लुटेरी दुल्हन के नाम से प्रसिद्ध है गैंग लीडर की बीवी
इस गैंग का लीडर संदीप मौर्या है। इसकी पत्नी लुटेरी दुल्हन नाम से प्रसिद्ध है। अभी ये जेल में है। गैंग लीडर संदीप मौर्या की पत्नी जब से जेल में गई तो वह नशे का आदी हो गया। इसके बाद चोरी करने लगा। बिलासपुर में उसके खिलाफ मोटर साइकिल लूट का मुकदमा दर्ज है। चार महीने पहले इसने अपने साले कृष्णा के साथ मिलकर किच्छा में चोरी की थी। अन्य आरोपी भी मोटर साइकिल व अन्य चोरियों में जेल में बंद थे। यहीं संदीप मौर्या ने गैंग बनाया। ये गैंग के सदस्य दो या तीन के ग्रुप में चोरी करते हैं।