– अल्मोड़ा जिले के सल्ट विधानसभा के विधायक महेश सिंह जीना फिर सुर्खियों में
Audio of MLA Mahesh Jeena goes viral, DDC : अपनी जुबान के लिए अकसर सुर्खियों ने रहने वाले अल्मोड़ा जिले से सल्ट विधानसभा के विधायक महेश सिंह जीना एक बार सुर्खियों में हैं। विधायक एक युवक के साथ फोन पर गाली-गलौज करते सुनाई दे रहे हैं। विधायक लगातार गालियां दे रहे हैं और युवक सर-सर कर रहा है। हालांकि लगातार गालियां सुनने के बाद युवक ने भी उन्हें 2027 के चुनाव में देख लेने की धमकी दे डाली। अब विधायक मामले में कानूनी कार्रवाई की बात कर रहे हैं। हालांकि dakiyaa.com इस वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है।
कूपी हादसे में मौत पर नहीं पहुंचने से नाराज था युवक
ऑडियो चार नवंबर को हुए कूपी हादसे के बाद का बताया जा रहा है। ऑडियो के मुताबिक शंभू लखेड़ा नाम के युवक ने विधायक जीना को फोन किया और अपने रिश्तेदार की मौत पर नहीं आने पर नाराजगी जताई। इस पर विधायक ने अपनी दिक्कतें और देर रात तक किए गए कार्यों के बारे में बताया।
आपके बस की कुछ नहीं, विधायक बोले-जूता मारूंगा
विधायक ने युवक पर लोनिवि अधिकारियों के साथ अभद्रता करने और काम में बाधा डालने का आरोप लगाते हुए कड़ी नसीहत दे दी। इस पर युवक ने भी विधायक से कहा कि आप में जितनी ताकत है लगा लेना, आपके बस की कुछ नहीं है। यहां तक कह दिया कि जहां मिलना है मिल लो, मैं डरता नहीं हूं। इस पर विधायक का पारा सातवें आसमान में पहुंच गया और उन्होंने अपना आपा खो दिया। विधायक ने युवक से अपशब्द कहे और जूता तक मारने की धमकी दी।
युवक को कांग्रेस का बताया एजेंट
विधायक ने फोन पर बात करने वाले युवक को कांग्रेस का एजेंट बता दिया। विधायक ने यहां तक कह दिया कि तू और तेरे कांग्रेसियों को जो करना है कर लें। वहीं, युवक खुद को राज्य का निर्माता बताने लगा। इस पर भी विधायक, युवक के बीच अमर्यादित शब्दों का प्रयोग किया गया।