Breaking News
उत्तराखंड नगर निकाय चुनावों में बजा भाजपा का डंका, कांग्रेस का सूपड़ा साफ
अगरबत्ती से जलाता और फिर करता सेक्स, रेप केस से बचने को शौहर की करतूत
बड़े भाई ने कराया टेंट का व्यापार, छोटे ने फैला दिया चरस का कारोबार
38वें राष्ट्रीय खेलों का आगाज, आज से 30 जनवरी तक बदला रहेगा रूट
छोटा राजन के गन सप्लायर का बेटा था खनन कारोबारी का अपहर्ता
पंचायतघर में भीषण हादसा, कार की टक्कर से स्कूटी सवार की मौत, पेड़ टूट कर गिरा
भाजपा OBC मोर्चा के जिलाध्यक्ष की कार में मिला शराब का जखीरा, राजपुरा में कांग्रेस का हंगामा
हल्द्वानी में खनन कारोबारी का अपहरण कर लूटा, अधमरा कर जंगल में फेंका
दुनिया की सबसे जहरीली मकड़ी है ‘फनल-वेब’, लोग कहते हैं ‘बिग बॉय’

उत्तराखंड नगर निकाय चुनावों में बजा भाजपा का डंका, कांग्रेस का सूपड़ा साफ

– 11 में से 10 मेयर सीटों पर भाजपा कब्जा, 11वीं सीट निर्दलीय ने कब्जाई

Uttarakhand Nikay Chunav 2025 Results, DDC : भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) ने उत्तराखंड में हुए नगर निकाय चुनावों में शानदार प्रदर्शन करते हुए मेयर के 11 पदों में से 10 पर जीत हासिल की। निकाय चुनाव से भाजपा का सूपड़ा साफ हो गया। एक सीट जो भाजपा के खाते में नही आई, उसे भी निर्दलीय प्रत्याशी ने कब्जा लिया। राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार ने जानकारी दी कि भाजपा ने प्रदेश में मेयर की 11 सीटों में से 10 पर विजय प्राप्त की है, जबकि एक अन्य सीट निर्दलीय के खाते में गई।

उन्होंने बताया, शनिवार 25 जनवरी को राज्य के सभी 100 नगर निकायों मतगणना हुई। 23 जनवरी को हुए चुनावों में 11 नगर निगमों, 43 नगर पालिकाओं और 46 नगर पंचायतों के लिए मतदान हुआ था। इस चुनाव में 65.4 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया।

चुनाव में भागीदारी और मतदान
उत्तराखंड में मेयर पद के लिए 72 प्रत्याशी समेत कुल 5,405 उम्मीदवारों ने विभिन्न पदों के लिए अपनी किस्मत आजमाई थी। राज्य में नगर निकाय चुनावों के दौरान, भाजपा ने अपनी पकड़ को और मजबूत करते हुए प्रमुख शहरों में मेयर पदों पर कब्जा किया।

विजयी मेयर पद
भा.ज.पा. ने देहरादून, ऋषिकेश, काशीपुर, हरिद्वार, रूड़की, कोटद्वार, रुद्रपुर, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ और हल्द्वानी में मेयर पद पर जीत दर्ज की। इन सभी प्रमुख शहरों में भाजपा ने अपनी जीत की झंडी लहराई। वहीं, पौड़ी जिले के श्रीनगर में एकमात्र निर्दलीय उम्मीदवार आरती भंडारी ने मेयर पद पर विजय प्राप्त की।

मुख्यमंत्री का बयान 
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चुनाव में जीत दर्ज करने वाले सभी उम्मीदवारों को बधाई दी और उन्हें अपने-अपने क्षेत्र में विकास कार्यों को तेज़ी से लागू करने की दिशा में काम करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा, “निकाय चुनावों में विजयी सभी प्रत्याशियों को हार्दिक शुभकामनाएं। जनता ने अपनी आशीर्वाद से योग्य जनप्रतिनिधियों का चयन किया है। अब यह सभी निर्वाचित प्रतिनिधियों का कार्य है कि वे अपने-अपने क्षेत्र में विकास को गति दें और प्रशासनिक व्यवस्थाओं को सुदृढ़ बनाने में अपनी पूरी भूमिका निभाएं।”

मुख्यमंत्री ने कहा, “हमारा लक्ष्य नगर निकायों के माध्यम से ‘क्लीन’ (स्वच्छ) और ‘ग्रीन’ (हरित) शहरों की अवधारणा को साकार करना है, ताकि देश-विदेश से आने वाले पर्यटक सकारात्मक और प्रेरणादायक अनुभव लेकर जाएं।” साथ ही, उन्होंने राज्य निर्वाचन आयोग का आभार व्यक्त करते हुए चुनाव प्रक्रिया को शांतिपूर्ण और सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए उनके योगदान की सराहना की।

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष का बयान
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि इस चुनाव परिणाम ने केंद्र और राज्य की भाजपा सरकारों की नीतियों और योजनाओं की जनता द्वारा दी गई एक और मुहर को दर्शाया है। उन्होंने कहा, “यह परिणाम 2027 में होने वाले राज्य विधानसभा चुनावों में भाजपा की लगातार तीसरी जीत का ट्रेलर हैं। हम चुनावों में इस प्रदर्शन को और मजबूत करेंगे।”

कांग्रेस का प्रदर्शन 
वहीं, विपक्षी पार्टी कांग्रेस के लिए यह चुनाव एक बड़ा झटका साबित हुआ। कांग्रेस ने पिछली बार के नगर निकाय चुनावों में दो मेयर सीटों पर जीत हासिल की थी, लेकिन इस बार वह कोई भी सीट नहीं जीत सकी। कांग्रेस ने नगर पालिकाओं में भी पिछड़ा प्रदर्शन किया और भाजपा तथा निर्दलीय उम्मीदवारों के बाद तीसरे स्थान पर रही।

श्रीनगर नगर निगम को छोड़ दें तो बाकी 10 में से नौ में मेयर पद पर ट्रिपल इंजन सरपट दौड़ता नजर आया। श्रीनगर नगर निगम में भाजपा को शिकस्त का सामना करना पड़ा। वहां भाजपा को हराकर बागी आरती भंडारी मेयर चुन ली गई हैं।

11 नगर निगमों में भाजपा के 10 मेयर, एक निर्दलीय

1. अल्मोड़ा में भाजपा के अजय वर्मा

2. हल्द्वानी से भाजपा के गजराज बिष्ट

3. पिथौरागढ़ में भाजपा की कल्पना देवलाल

4. देहरादून में भाजपा के सौरव थपलियाल

5. कोटद्वार में भाजपा के शैलेंद्र सिंह रावत

6. रुद्रपुर से भाजपा का विकास शर्मा

7. ऋषिकेश से भाजपा के शंभू पासवान

8. काशीपुर से भाजपा के दीपक बाली

9. रुड़की से भाजपा की अनिता देवी अग्रवाल

10. हरिद्वार से भाजपा की किरण जैसल

11. श्रीनगर में  निर्दलीय आरती भंडारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top