Breaking News
हल्द्वानी की छात्रा से दिल्ली में गैंगरेप, दिल्ली व मुंबई के पांच युवक गिरफ्तार
कूड़ेदान में मिला सोने का हार, चोरगलिया रोड पर चोरने वाली
उत्तराखंड के 53 हजार दुग्ध उत्पादकों को मिलेंगे 25 करोड़, दीपावली से पहले भरेगी झोली
प्रोटोकॉल तोड़ CM ने मारा RTO में छापा, बदहाली देख मांगी कमिश्नर से रिपोर्ट
आम के बाग में खींच ले गए दरिंदे, हाथ-पैर बांध कर गैंग रेप
पश्चिम बंगाल से नकली नोटों की सप्लाई, उत्तराखंड और UP में खपा रहा था गैंग
चोरगलिया पुलिस पर आरोप अनर्गल, बैंक मैनेजर पर दर्ज हुआ मुकदमा
चोरगलिया पुलिस की वजह से मरा पति, न्याय न मिला तो कर लूंगी आत्मदाह
सलमान खान के करीबी बाबा सिद्दीकी हत्या, लॉरेंस गैंग ने ली जिम्मेदारी

हिजबुल्ला चीफ नसरुल्ला का खात्मा, IDF ने बताया अगला निशाना कौन

– इजरायल ने बेरुत स्थित हिजबुल्ला के मुख्यालय को हवाई हमले से बनाया निशाना

Death of Hezbollah Chief Nasrullah, DDC : इजरायल और लेबनानी संगठन हिजबुल्ला के बीच सालभर से चल रहे युद्ध में शुक्रवार को बड़ा मोड़ तब आया, जब इजरायल ने बेरुत स्थित हिजबुल्ला के मुख्यालय को हवाई हमले से निशाना बनाया। इजरायली सेना ने शनिवार को पुष्टि की कि हमले में हिजबुल्ला चीफ नसरुल्ला मारा गया। इसके बाद हिजबुल्ला ने भी मौत की पुष्टि करते हुए कहा कि उसके नेता साथी शहीदों में शामिल हो गए हैं। इजरायल ने हिजबुल्ला चीफ को मार गिराने के लिए खास ऑपरेशन न्यू ऑर्डर चलाया। खूफिया ऑपरेशन चलाते हुए सटीक निशाने में हिजबुल्ला मुख्यालय पर एक-एक टन की 80 मिसाइल दागी।

इजरायली एयरफोर्स ने बताई प्लानिंग
इजरायली वायु सेना ने एक्स पर ऑपरेशन की डिटेल साझा करते हुए लिखा, ‘आईडीएफ ने हिजबुल्लाह आतंकवादी संगठन के नेता और इसके संस्थापकों में से एक हसन नसरुल्ला को मार गिराया। साथ ही हिजबुल्ला में दक्षिणी मोर्चे के कमांडर अली करची और हिजबुल्लाह के अन्य कमांडरों को भी मार गिराया।’

इजरायली एयरफोर्स ने लिखा, ‘खुफिया विंग और रक्षा प्रणाली के सटीक मार्गदर्शन में वायु सेना के लड़ाकू विमानों ने बेरूत के दाहा इलाके में एक आवासीय इमारत के नीचे जमीन के नीचे स्थित हिजबुल्लाह के केंद्रीय मुख्यालय पर हमला किया। यह हमला उस समय किया गया, जब हिजबुल्लाह के शीर्ष अधिकारी मुख्यालय में थे और इजरायल के नागरिकों के खिलाफ आतंकवादी गतिविधियों की प्लानिंग कर रहे थे।’

एयरफोर्स ने आगे लिखा कि आतंकवादी संगठन हिजबुल्लाह के नेता के रूप में हसन नसरुल्ला के 32 साल के कार्यकाल के दौरान, वह कई इजरायली नागरिकों और सैनिकों की हत्या और दुनिया भर में हजारों आतंकवादी कृत्यों की योजना बनाने और उन्हें अंजाम देने के लिए जिम्मेदार था। नसरुल्ला संगठन में फैसले लेने वाला मुख्य शख्स था और वही रणनीतियां बनाता था। साथ ही कभी-कभी सामरिक निर्णय भी लेता था।’ बता दें आतंकवादी संगठन हिजबुल्लाह और उसके नेता हसन नसरुल्ला 8 अक्टूबर को इजरायल राज्य के खिलाफ युद्ध में शामिल हो गए। तब से हिजबुल्लाह ने इजरायल के नागरिकों के खिलाफ अपने हमले जारी रखे हैं और लेबनान एवं पूरे क्षेत्र को युद्ध की ओर धकेल दिया है। इजरायल ने कहा, आईडीएफ उन सभी को नुकसान पहुंचाना जारी रखेगा, जो इजरायल राज्य के नागरिकों के खिलाफ आतंकवाद को बढ़ावा देते हैं और उसमें शामिल होते हैं।

कमांडर अबु अली रिदा है अगला टारगेट
एक अन्य पोस्ट में इजरायली सेना ने हिजबुल्लाह के अब तक मारे गए कमांडरों और नेताओं की तस्वीर साझा करते हुए बताया कि कैसे उसने एक-एक करके आतंकवादी संगठन के नेतृत्व को खत्म कर दिया। साथ ही सेना ने संकेत दिया कि उसका अगला निशाना हिजबुल्ला के बदर यूनिट का कमांडर अबु अली रिदा हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top