Breaking News
38वें राष्ट्रीय खेलों का आगाज, आज से 30 जनवरी तक बदला रहेगा रूट
छोटा राजन के गन सप्लायर का बेटा था खनन कारोबारी का अपहर्ता
पंचायतघर में भीषण हादसा, कार की टक्कर से स्कूटी सवार की मौत, पेड़ टूट कर गिरा
भाजपा OBC मोर्चा के जिलाध्यक्ष की कार में मिला शराब का जखीरा, राजपुरा में कांग्रेस का हंगामा
हल्द्वानी में खनन कारोबारी का अपहरण कर लूटा, अधमरा कर जंगल में फेंका
दुनिया की सबसे जहरीली मकड़ी है ‘फनल-वेब’, लोग कहते हैं ‘बिग बॉय’
RTO चौकी इंचार्ज समेत तीन सस्पेंड, हल्द्वानी से नेपाल तक रम्बा का राजदार की तलाश
लघुशंका करने गया चोर पुलिस चौकी से फरार
बागेश्वर में थूक जिहाद के बाद हल्द्वानी में लव जिहाद, दुष्कर्म कर समुदाय विशेष का युवक फरार

कोबरा से डसवाने वाली माही का जेल में जलवा, सबको हराकर बनी कैरम क्वीन

अंकित हत्याकांड की आरोपी माही ऊर्फ डॉली।

– बसंत पंचमी पर जेल में आयोजित हुई कैरम प्रतियोगिता में हराए प्रतिद्वंदी

Mahi alias Dolly who got bitten by cobra, DDC : हल्द्वानी के कारोबारी अंकित चौहान को कोबरा से डसवा कर मौत के घाट उतारने वाली माही उर्फ डॉली का हल्द्वानी उप कारागार में भी जलवा बरकरार है। साथी बंदियों और कैदियों के बीच मशहूर माही के सिर पर अब कैरम क्वीन का ताज भी सज गया है। उसने जेल के अपने सभी निकट प्रतिद्वंदियों को हरा कर पहला स्थान हासिल किया है।

शांति विहार गोरा पड़ाव में रहने वाली माही उर्फ डॉली बगैर नौकरी और किसी व्यापार के न सिर्फ आलीशान घर बनाया, बल्कि अच्छी खासी रकम भी जमा कर ली। जल्द आगे बढ़ने की यही लालसा उसे जेल तक ले आई। माही पर युवा कारोबारी अंकित चौहान की हत्या का आरोप है। उसने अपने अपनी नौकरानी ऊषा देवी, नौकरानी के पति रामअवतार, प्रेमी दीप कांडपाल और सपेरे रमेशनाथ के जरिये कोबरा से डसवा कर मार डाला और शव को तीनपानी में उसी की कार में छोड़ आए थे।

बहरहाल, तब से ही माही जेल में है और जेल में भी बाहर की तरह ही चर्चित है। जेल प्रशासन ने बताया कि बसंत पंचमी के अवसर पर उप कारागार में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया गया। महिला कारागार में भी प्रतियोगिताएं और अंकित की हत्यारोपी माही ने कैरम प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। उसने एक के बाद एक अपने प्रतिद्वंदी को हराया और प्रथम विजेता बन गई।

बसंत पंचमी पर जेल में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था। महिला जेल में आयोजित हुई प्रतियोगिताओं में से एक कैरम प्रतियोगिता में माही ने हिस्सा लिया और वह प्रथम आई।
– प्रमोद पांडेय, जेल अधीक्षक

50 हजार की इनामिया थी माही
अंकित की हत्या की योजना बेहद सटीक थी और पहली बार में तो पुलिस भी इसे हत्या नहीं बल्कि हादसा मान रही थी, लेकिन जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जहर की पुष्टि हुई तो पुलिस पशोपेश में पड़ गई। फिर भी यही माना जा रहा था कि संभवत: लघु शंका के लिए उतरे अंकित को सांप ने डस लिया होगा, लेकिन सवाल खड़ा हुआ कि सांप दो पैरों में क्यों डसेगा और क्यों अंकित कार की पिछली सीट पर बैठेगा। विस्तृत जांच हुई तो कड़ियां खुलने लगीं और माही का चेहरा सामने आया। फरार माही पर पुलिस ने 50 हजार का इनाम घोषित किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top