मुखानी की मानसिक दिव्यांग युवती से मंडी में गैंगरेप

– घर से निकली दिव्यांग भटक गई थी रास्ता, ई-रिक्शा चालक दोस्त संग फरार

Gang rape in Haldwani, DDC : मुखानी थानाक्षेत्र में रहने वाली एक मानसिक दिव्यांग युवती से ई-रिक्शा चालक और उसके दोस्त ने सामूहिक दुष्कर्म किया। युवती घर से निकल कर रास्ता भटक गई थी और ई-रिक्शा चालक उसे बरगला कर अपने साथ बड़ी मंडी ले गया। यहां चालक ने अपने एक दोस्त के साथ बारी बारी उसके साथ दुष्कर्म किया और सड़क पर छोड़ कर फरार हो गए। पुलिस ने युवती को बरामद कर फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

रेप किया और रोड पर छोड़कर भाग गए
बीती 26 नवम्बर को 20 वर्षीय युवती अचानक घर से निकल गई और रास्ता भटक गई। भटकते भटकते वो आरटीओ रोड पहुंच गई। यहां युवती को देख एक ई-रिक्शा चालक उसके पास पहुंचा। उसने बात की तो पता लगा युवती मानसिक दिव्यांग है। इस बात फायदा उठाते हुए उसने युवती को घर छोड़ने की बात कही और ई-रिक्शे में बैठा लिया। युवती को उसके घर ले जाने के बजाय चालक उसे बरेली रोड स्थित बड़ी मंडी ले गया। यहां चालक ने अपने एक दोस्त को बुलाया और फिर दोनों ने एक-एक कर युवती से दुष्कर्म किया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी युवती को बरेली रोड पर छोड़ कर फरार हो गए।

CCTV कैमरे दिखा युवती को ले जाता
इधर, जब देर तक युवती का पता नही चला तो परिजन मुखानी पुलिस के पास पहुंचें। पुलिस ने आनन फानन में सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू किए। आरटीओ रोड से ई-रिक्शा चालक युवती को ले जाता दिखाई दिया। सीसीटीवी कैमरों की मदद से पुलिस बड़ी मंडी पहुंच गई और यहां से युवती को बरामद कर लिया। युवती की बरामदगी की खबर पर परिजन मुखानी थाना पहुंचे और आरोपी के खिलाफ तहरीर दी। मुखानी थानाध्यक्ष विजय मेहता ने बताता की आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी गई है। जल्द ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

एक चालक ने किया दुष्कर्म, दूसरे ने दिया आसरा
एक चालक दुष्कर्मी और दूसरा मददगार। जी हां, घटना को अंजाम देने के बाद ई-रिक्शा चालक और उसका दोस्त रात युवती को बरेली रोड पर बेसहारा छोड़ गए। युवती बरेली रोड पर इधर-उधर टहल रही थी। तभी एक ऑटो चालक की उस पर नजर पड़ी। देखने मे भले घर की और बातों से मानसिक दिव्यांग लगने पर चालक ने उसे आसरा दिया। वो उसे अपने घर ले गया, जहां रात वह चालक की मां के साथ रही और सुबह पुलिस ने उसे बरामद कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top