– 38वें राष्ट्रीय खेल की सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियां लगभग पूरी, राजपत्रित अधिकारियों समेत एक हजार से अधिक पुलिसकर्मियों के घेरे में सुरक्षा
38th National Games, DDC : नैनीताल जिले के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स गौलापार में 28 जनवरी से 38वें राष्ट्रीय खेल का आगाज हो रहा है। हल्द्वानी में पूरे देश के राष्ट्रीय खिलाड़ी न सिर्फ जुटेंगे बल्कि अपने हुनर से रूबरू भी कराएंगे। इन सबके बीच सुरक्षा एक अहम मुद्दा है और इसके लिए नैनीताल पुलिस कमर कस कर तैयार है। तैयारियां पूरी कर ली गईं है और दावा किया जा रहा है जमीन पर पुलिस का न सिर्फ सख्त पहरा होगा, बल्कि आसमान से भी हर हरकत पर नजर रखी जाएगी।
प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार सुरक्षा व्यवस्था में 1014 अधिकारी और कर्मचारियों की ड्यूटी लगेगी। पुलिस के मुताबिक राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए पुलिस ने प्लान तैयार कर लिया है।
सुरक्षा व्यवस्था के लिए जो रिपोर्ट बनाई है उसमें 3 डीएसपी, 6 एएसपी, 6 सीओ, 24 इंस्पेक्टर, 3 यातायात निरीक्षक, 24 थानाध्यक्ष व पुरुष उपनिरीक्षक, 25 महिला एसआई, 500 पुरुष कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल, 190 महिला सिपाही, 150 अपर पुलिस उपनिरीक्षक, तीन कंपनी पीएसी के साथ आईआरबी के जवानों की ड्यूटी लगाई जाएगी।
एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने बताया कि खिलाड़ियों की सुरक्षा से लेकर वीवीआईपी मूवमेंट के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे। इसकी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। स्टेडियम के बाहर और भीतर सुरक्षा के सख्त इंतजाम होंगे। साथ ही ड्रोन की मदद से भी निगरानी की जाएगी।
वीवीआईपी मूवमेंट पर अन्य जिलों से आएगा फोर्स
पुलिस के मुताबिक वीवीआईपी मूवमेंट के दौरान अन्य जिलों से अलग से फोर्स मंगाया जाएगा। सुरक्षा के लिए बाहर से दो यातायात निरीक्षक, 15 निरीक्षक, एसआई, एएसआई व महिला दरोगाओं की डिमांड भेजी जाएगी। यह फोर्स 26 जनवरी से 14 फरवरी तक निरंतर तैनात रहेगा। राष्ट्रीय खेलों के समापन के बाद 15 फरवरी से पुलिसकर्मियों की ड्यूटी खेलों से हटाकर पूर्ववत कर दी जाएगी।
1. देहरादून में खेले जाएंगे ये खेल
तीरंदाजी क्रिकेट स्टेडियम, आरजीआईसीएस
एथलेटिक्स गंगा एथलेटिक्स ग्राउंड
बैडमिंटन परेड ग्राउंड
बास्केटबॉल 5×5 भागीरथी हॉल
बास्केटबॉल 3×3 भागीरथी हॉल
बॉलिंग (लॉन) हॉकी प्रैक्टिस ग्राउंड
गोल्फ एफआरआईआईएमए
जिम्नास्टिक भागीरथी हॉल
जूडो मोनल बड़ा कमरा
लॉन टेनिस परेड ग्राउंड
नेट बॉल बॉक्सिंग हॉल
रग्बी 7s गंगा एथलेटिक्स ग्राउंड
शूटिंग त्रिशूल शूटिंग रेंज
स्क्वैश आरजीआईसीएस (साउथ ब्लॉक)
टेबल टेनिस परेड ग्राउंड
भारोत्तोलन मोनाल हॉल
वुशु बॉक्सिंग हॉल
कलारीपयट्टू डेमो देहरादून
2. हल्द्वानी में होंगे ये खेल
एक्वेटिक मानसखंड तरनताल
तलवारबाजी मिलाम
फुटबॉल आईजीआईसीएस
खो-खो चौखम्बा
मॉर्डन पेंटाहॉलन हल्द्वानी
ताइक्वांडो मिलाम
ट्रायथलॉन हल्द्वानी
3. हरिद्वार में होंगे ये खेल
हॉकी वीके हॉकी स्टेडियम
कबड्डी योगस्थली खेल परिसर
कुश्ती योगस्थली खेल परिसर
4. रुद्रपुर में होंगे ये खेल
साइकिलिंग रोड रुद्रपुर
साइक्लिंग ट्रैक शिवालिक वेलोड्रोम
शूटिंग – ट्रैप और स्कीट शिवालिक मैदान
इनडोर हैंडबॉल शिवालिक हॉल
वालीबाल शिवालिक हॉल
5. शिवपुरी में होंगे ये खेल
कैनो स्लैलम शिवपुरी
बीच हैंडबॉल शिवपुरी
बीच कबड्डी शिवपुरी
बीच वॉलीबॉल शिवपुरी
6. टिहरी, भीमताल, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा और टनकपुर में होंगे ये खेल
कैनो स्प्रिंट टिहरी
रोइंग टिहरी
साइक्लिंग एमटीबी भीमताल
मुक्केबाज़ी पिथौरागढ़
मल्लखंभ अल्मोड़ा
योगासन अल्मोड़ा
राफ्टिंग डेमो टनकपुर