Breaking News
छोटा कैलाश : भगवान शिव ने सतयुग में यहां रमाई थी धूनी, अनवरत है प्रज्जवलित
जमीन के लिए परिवार अपहरण, धमका कर दस्तावेज पर कराए दस्तखत
गले में रुद्राक्ष, महंगी बाइक और नाम शाहिद, नाम बदलकर किया दुष्कर्म
12 मीटर ऊंची और 500 वर्ग मीटर में फैली इमारतों के लिए अनापत्ति प्रमाणपत्र की आवश्यकता खत्म
अपराधियों को पकड़ने में हांफी, रील में रौला दिखा रही ‘खाकी’
जंगल में आग लगाने वाले जाएंगे जेल, सूचना देने वाले को 20 हजार का इनाम
आंगनबाड़ी में सड़ा अंडा खाकर पनप रहा देश का भविष्य
सीसीटीवी में दिखा एसटीएच से फरार रोहित, पुलिस की नजरों से है दूर
दादा ने दी फौजी पोते की चिता को दी मुखाग्नि, हल्द्वानी में हादसा और बागेश्वर में मातम

इस इंसान से लंबा लिंग किसी का नहीं, हैरान कर देगी लंबाई

– पूरी दुनिया में पुरुषों के लिंग की औसत लंबाई 5 से 6 इंच होती है

man with the longest penis, DDC: रॉबर्टो एक्विवेल काब्रेरा दुनिया के सबसे लंबे लिंग वाले पुरुष हैं। इतना लंबा लिंग जो उनके घुटनों तक आता है। कैबरेरा इस बात से खुश भी हैं और परेशान भी। परेशानी ये है कि उन्हें अपने लिंग का खास ख्याल रखना पड़ता है, क्योंकि ये 18.9 इंच लंबा है। हालांकि लंबे लिंग को लेकर पुरुषों में काफी क्रेज रहता है, लेकिन रॉबटो इसे अपनी विकलांगता भी मानते हैं। इतने लंबे लिंग के कारण वह काम नहीं कर पाते हैं। उन्हें सरकार की ओर से मिलने वाली जनकल्याण योजनाओं के सहारे गुजारा करना पड़ रहा है।

रॉबटो मैक्‍सिको के पूर्वोत्‍तर राज्य कोहुलिया में सैल्टिलो के रहने वाले हैं। दुनिया में पुरुषों के लिंग की औसत लंबाई 5 से 6 इंच होती है, लेकिन रॉबटो का लिंग 18.9 इंच का है। भले ही वह इतने लंबे लिंग के कारण नौकरी नहीं कर पाने की शिकायत करें, लेकिन लिंग की लंबाई घटाने के एक प्रस्ताव को उन्होंने ठुकरा दिया। वह कहते हैं, ‘मेरा लिंग दुनिया में सबसे लंबा पुरुष लिंग है और मैं इसी कारण मशहूर हूं। मुझे पता है कि मेरे लिंग जितना लंबा लिंग किसी और का नहीं है। मैं गिनिस बुक ऑफ वर्ल्ड रेकॉर्ड्स में अपना नाम देखना चाहता हूं, लेकिन उनके पास लिंग से संबंधित कोई श्रेणी ही नहीं है।’

रॉबटो को अपने लंबे लिंग के कारण कई स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां झेलनी पड़ती हैं। उन्हें अक्सर मूत्र संक्रमण हो जाता है। इसके अलावा चोट लगने से बचाने के लिए उन्हें अपने लिंग को पट्टी में बांधकर रखना पड़ता है। इतना ही नहीं, बल्कि रॉबटो सैक्स का आनंद भी नहीं ले पाते हैं। इंटरकोर्स करने के लिए रॉबटो का लिंग बेहद लंबा है। शायद इन्हीं कारणों से रॉबटो अपने लंबे लिंग को अपनी विकलांगता मानते हैं।

सैल्टिलो के हेल्‍थ सेंटर में डॉक्‍टरों ने 3डी स्‍कैन के अनुसार, रॉबर्टो के दावे को सही पाया है। यहां के एक डॉक्‍टर ने बताया कि रॉबर्टो के प्राइवेट पार्ट का मुख्‍यभाग छह इंच का है और बाकी अतिरिक्‍त त्‍वचा है। अपने दावे के समर्थन में वह हेल्‍थ सर्विस में सिफारिश कर चुके हैं कि वह अक्षम हैं। हालांकि, मेडिकल एक्‍सपर्ट का सुझाव है कि रॉबर्टो रिडक्शन ऑपरेशन के जरिये अपने प्राइवेट पार्ट को छोटा करा सकते हैं।

रॉबर्टो से पहले अमेरिकी जोहान फाल्‍कन को सबसे बड़े प्राइवेट पार्ट वाला व्‍यक्ति माना जाता था। उनका प्राइवेट पार्ट 13.38 इंच लंबा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top