– कैंची धाम से रूट से अन्य पहाड़ी मार्गों को जाने वाले कर सकेंगे कैंची धाम रूट का उपयोग
Kainchi Dham, DDC : कैंची धाम दर्शन के लिए जाने वाले पर्यटक अब अपने वाहनों को धाम तक नहीं ले जा पाएंगे। उन्हें अपने वाहनों को चिह्नित पार्किंग स्थल में पार्क करने होंगे। यहां से पर्यटकों को शटल सेवा मिलेगी। जिसके जरिये वह कैंची धाम तक जा पाएंगे और इसी सेवा से वापस पार्किंग स्थल तक पहुंच पाएंगे। हालांकि कैंची धाम मार्ग को उपयोग वह वाहन सवार कर सकेंगे, जिन्हें अन्यंत्र पहाड़ी क्षेत्रों की ओर जाना है।
दरअसल, कैंची धाम में जाम की स्थिति को देखते हुए सोमवार को आईजी रिधिम अग्रवाल कैंची धाम पहुंची थी। यहां उन्होंने एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा और एसपी ट्राफिक डॉ.जगदीश चंद्र के साथ जाम से निजात पाने की कार्ययोजना तैयार की। जिसके तहत 26 मार्च से कैंची धाम के लिए शटल सेवा शुरू की जा रही है। पुलिस के मुताबिक सभी आगंतुक वाहनों की सुगम यातायात व्यवस्था के लिए तत्कालिक और दीर्घकालिक व्यवस्थाएं की जा रही हैं।
जिसके तहत भीमताल मार्ग का उपयोग कर कैंची दर्शन के लिए आने वाले सभी पर्यटक वाहन इंडस्ट्रियल एरिया भीमताल पार्किंग स्थल में पार्क कर शटल सेवा से कैंची दर्शन के लिए जाएंगे। इसी तरह ज्योलिकोट भवाली मार्ग का उपयोग कर कैंची दर्शन के लिए आने वाले सभी पर्यटक वाहन भवाली सेनेटोरियम के पास स्थित कैंची बाईपास में 1.5 किमी तक पार्किंग स्थल में पार्क कर शटल सेवा से कैंची दर्शन के लिए जाएंगे। पहाड़ को जाने वाले अन्य सभी शेष वाहन सामान्यतः मार्ग का उपयोग कर अपने गंतव्य को पाएंगे।
ऐसी होगी शटल की व्यवस्था
शटल व्यवस्था सामान्य दिनों में प्रातः 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक प्रभावी रहेगी। वीकेंड अथवा त्योहारी सीजन के दौरान यह व्यवस्था प्रातः 7 बजे से रात्रि 8 बजे तक प्रभावी रहेगी। वीकेंड अथवा त्योहारी सीजन के दौरान ही भारी वाहनों का आवागमन प्रातः 8 बजे से रात्रि 9 बजे तक प्रतिबंधित रहेगा। पुलिस ने सभी आगंतुक पर्यटकों से अनुरोध है कि कृपया उपरोक्त यातायात व्यवस्था के अनुसार ही अपनी यात्रा प्लान करें।