– देहरादून में रहने वाली महिला को डिजिटल अरेस्ट कर की थी ठगी, मुंबई क्राइम ब्रांच और सीबीआई अधिकारी बनकर ठगता था
Digital arrest in Dehradun, DDC : कभी मुंबई क्राइम ब्रांच तो कभी सीबीआई अधिकारी बनकर लोगों को डिजिटल हाउस अरेस्ट कर ठगने वाला शातिर एसटीएफ के हत्थे चढ़ गया। शातिर ने देहरादून में रहने वाली एक महिला को डिजिटल अरेस्ट कर 1 करोड़ 70 लाख रुपये की ठगी की थी। आरोपी को यमुनानगर हरियाणा से गिरफ्तार किया गया।
एसएसपी एसटीएफ नवनीत सिंह ने बताया, इस मामले में मधु कालोनी चिटा मंदिर थाना सिटी यमुनानगर हरियाणा निवासी 24 वर्षीय मनी कुमार पुत्र सागर कुमार को गिरफ्तार किया गया है। मनी ने देहरादून निवासी एक पीड़िता को कुछ दिन पूर्व ठगा था। उसने महिला के नंबर पर कॉल किया और बताया कि वह फीडेक्स कोरियर से बोल रहा है और आपका एक पार्सल है, जो मुम्बई से ताईवान के लिये भेजा गया था। पार्सल में अवैध 5 पासपोर्ट, 5 एटीएम कार्ड, 1 लैपटॉप, 5000 डॉलर, 200 ग्राम एमडीएमए ड्रग और 4 किलो कपड़े मिले हैं।
मनी ने उन्हें गिरफ्तार करने की धमकी दी। उसने आधार कार्ड नम्बर पूछा और बताया कि आधार कार्ड मनी लॉन्ड्रिंग केस में कई बार इस्तेमाल हो चुका है। वह या तो मुम्बई आकर केस में सहयोग करें या ऑनलाइन माध्यम से बयान दर्ज कराएं। महिला ने ऑनलाइन बयान दर्ज कराने पर हामी भरी तो मनी ने स्काइप ऐप डाउनलोड करा कर वीडियो कॉल की। पूछताछ के दौरान उसने दरवाजा बंद रखने की हिदायद दी। सारे बैंक खातों की डिटेल हासिल की और सारे पैसे अपने खाते में ट्रांसफर कर ली।
एसटीएफ ने मामले में घटना में प्रयुक्त बैंक खातों, मोबाइल नम्बरों की जानकारी जुटाई। मेटा और गूगल से पत्राचार कर मनी को चिह्नित कर लिया। मनी कुमार के पास से एक मोबाइल फोन, 2 डेबिट/क्रेडिट कार्ड, 2 आधार कार्ड और 1 पैन कार्ड बरामद किया है।