Breaking News
चौकी प्रभारी को वाहन से कुचलने की कोशिश, चालक फरार
भारत की कंकालों वाली झील, उत्तराखंड में जहां बिखरी हैं इंसानी हड्डियां
उत्तराखंड : दरोगा की बेटी का गला रेता, हत्यारा नहर में कूद कर मरा
नगर निगम की मतदाता सूची में नहीं है नाम तो 12 मई तक यहां जुड़वाए
नौ अंगुलियों से तोड़ता था ताले, 15 साल में की 18 घटनाएं
चवन्नी का इलाज और रुपया वसूला, बृजलाल समेत 10 हॉस्पिटल्स ने किया घोटाला
अमेरिका में ड्रग तस्करी का पैसा हल्द्वानी में, बनमीत के भाई से मिले 130 करोड़ कीमत की बिटकॉइन
पनचक्की में सड़क हादसे में बसंत की मौत।
ब्रेक लगाते ही फिसली स्कूटी, ट्रैक्टर से टकरा कर युवक की मौत
MDH और Everest मसालों में कीटनाशक, हॉन्गकॉन्ग, सिंगापूर और मालदीव में बैन, अमेरिका में जांच

अमेरिका में सजायाफ्ता ड्रग तस्कर बनमीत सिंह के हल्द्वानी और रुद्रपुर के ठिकानों पर छापा

ड्रग तस्कर बनमीत के हल्द्वानी स्थित घर पर तैनात पुलिस, अंदर ईडी की कार्रवाई।

= देहरादून से आई सात सदस्यीय ईडी की टीम ने सुबह छह बजे हल्द्वानी स्थित आवास पर की छापेमारी

America’s drug smuggler Banmeet Singh, DDC : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की देहरादून से आई टीम ने शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय ड्रग तस्कर बनमीत सिंह के हल्द्वानी स्थित आवास और रुद्रपुर स्थित फार्मा फैक्ट्री पर छापेमारी की। टीम सुबह करीब 6 बजे बनमीत के तिकोनिया स्थित घर पहुंची तो परिवार सो रहा था। लगभग पूरे दिन चली कार्रवाई के दौरान टीम ने यहां से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए हैं। बनमीन ने डार्क वेब के जरिये ड्रग तस्करी का धंधा अमेरिका में फैलाया था।

कई साल पहले बनमीत सिंह तिकोनिया स्थित गुरुतेग बहादुर गली में परिवार के साथ रहता था। अब यहां आलीशान मकान में उसके पिता, बच्चे और पत्नी रहती है। हल्द्वानी छोड़ने के बाद बनमीत अमेरिका चला गया। वर्ष 2012 से 2017 के बीच उसने नशीली दवाओं की तस्करी की। अप्रैल 2019 में बनमीत को लंदन में गिरफ्तार किया गया। वर्ष 2023 में लंदन ने उसे अमेरिका के सुपुर्द कर दिया।

अमेरिकी अदालत से उसे सजा हुई और वह मनी लॉड्रिंग में भी लिप्त पाया गया। इसकी पुष्टि के लिए शुक्रवार की सुबह ईडी की टीम ने पुलिस बल के साथ अचानक छापेमारी की। परिजनों के सारे मोबाइल फोन जब्त कर लिए गए और एक तरह से परिवार घर में ही कैद कर लिया गया। ईडी की टीम पूरे दिन घरवालों से उनकी चल-अचल संपत्ति, बैंक खातों के बारे में जानकारी और दस्तावेज खंगाले।

ईडी की दूसरी टीम ने बनमीत की रुद्रपुर के सिडकुल स्थित फार्मा फैक्ट्री पर छापा मारा, लेकिन टीम को यहां ताला मिला। बताया जा रहा है कि बनमीत की यह फार्मा फैक्ट्री कई सालों से बंद है। बनमीन ने ड्रग तस्करी के धंधे से 150 मिलियन से अधिक अमेरिका डॉलर कमाए। चूंकि उसने अदालत में मनी ट्रेल के बात स्वीकार की तो ऐसा माना जा रहा है कि अमेरिका में गैर कानूनी तरीके से कमाए रुपयों को उसने भारत तक पहुंचाया।

ईडी मनी ट्रेल के इसी लिंक को खंगालने में लगी है, लेकिन फिलहालत अधिकारी कुछ बोलने को तैयार नहीं है। इस छापे की खबर स्थानीय पुलिस को भी नहीं लगी। एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा का कहना है कि संबंधित विभाग के अधिकारियों ने हमें छापे की सूचना नहीं दी है। यदि वह कोई सहायता मांगेंगे तो पूरी मदद की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top