– करीब ढाई किलो चरस और 84 हजार रुपए के साथ लालकुंआ का टेंट कोराबारी गिरफ्तार
Bindukhatta tent businessman arrested, DDC : नैनीताल जिले के लालकुंआ स्थित बिंदुखत्ता में टेंट का बड़ा कारोबार करने वाला कारोबारी नशे के अवैध धंधे में लिप्त था। टेंट कारोबार की आड़ वह चरस बेच रहा था। लालकुआं पुलिस ने उसे उसी की दुकान से रंगेहाथ गिरफ्तार किया। मौके से करीब ढाई किलोग्राम चरस और 84 हजार रुपए से अधिक की नगदी बरामद की गई। चरस की ये खेप बागेश्वर का रहने वाला तस्कर पहुंचा कर गया था। एसएसपी ने गुडवर्क करने वाली टीम को ढाई हजार रुपए इनाम की घोषणा की है।
शुक्रवार को पुलिस बहुउद्देशीय भवन में मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने बताया कि ड्रग फ्री देवभूमित अभियान के तहत लालकुआं पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शास्त्रीनगर नंबर 2 बिंदुखत्ता निवासी मनोज सिंह बिष्ट पुत्र भीम सिंह बिष्ट को गिरफ्तार किया है। निवास स्थान पर ही आरोपी टेंट का कारोबार करता है। बिंदुखत्ता चौकी प्रभारी सोमेंद्र सिंह ने मनोज के पास से 2.339 किलोग्राम चरस के साथ 84550 रुपए बरामद किए। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि बरामद चरस उसे बागेश्वर में रहने वाले लक्की नाम का व्यक्ति देकर जाता है। जिसे वह अपनी दुकान से फुटकर में बेचता है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस टीम में एसआई सोमेन्द्र सिंह, कांस्टेबल दयाल नाथ, विरेन्द्र रौतेला, दिलीप कुमार और रामचन्द्र प्रजापति थे।
चुनाव ड्यूटी में लगी पुलिस को बुला कर मारा छापा
इधर मतदान चल रहा था और उधर मनोज टेंट की दुकान खोलकर चरस बेच रहा था। मुखबिर से एसआई सोमेंद्र को सूचना मिली, लेकिन उनके पास छापेमारी के लिए टीम नहीं थी। उन्होंने अधिकारियों से संपर्क साधा। जिसके बाद चुनाव ड्यूटी से निकाल कर कुछ लोग सोमेंद्र को दिए गए। उन्होंने छापा मारा और मनोज को धर दबोचा।
राजू बोरा के गढ़ में पैर पसार रहा था टेंट कोराबारी
गांधीनगर प्रथम बिंदुखत्ता निवासी राजेंद्र सिंह बोरा उर्फ राजू बोहरा लालकुआं में चरस तस्करों में बड़ा नाम था। फरवरी 2023 में पुलिस ने उसे 1 किलो 390 ग्राम चरस और 102950 लाख रुपए की नगदी के साथ गिरफ्तार किया। राजू को भी बागेश्वर से ही चरस की सप्लाई मिलती थी। राजू के जेल जाने के बाद मनोज ने बागेश्वर में संपर्क साधा और राजू के इलाके में पैर पसारने लगा।
एयरफोर्स वाले भाई ने शुरू कराया था टेंट का कारोबार
पुलिस के मुताबिक मनोज का भाई एयरफोर्स में काम करता है। मनोज के पास कोई काम-धंधा नहीं था। ऐसे में उसके भाई ने अपने पैसे खर्च कर मनोज को टेंट का कारोबार कराया। पुलिस के मुताबिक मनोज का टेंट का बड़ा काम है, लेकिन ज्यादा कमाई के लालच में मनोज ने टेंट के कारोबार के साथ चरस बेचने का धंधा भी शुरू कर दिया और पकड़ा गया।
अपने ही हाथ से जुटाता रहा अपने खिलाफ सुबूत
मनोज गैरकानूनी काम करता था और इस गैरकानूनी काम के सुबूत भी जुटाता था। पुलिस ने बताया कि नए ग्राहकों को अपने ठिकाने तक बुलाने के लिए वह लोकेशन भेजता था। जिसके पास नगद नहीं होते उसके लिए अपने मोबाइल के लॉक स्क्रिन पर बार कोड लगाकर रखता था। बिक्री से पहले वह तराजू पर चरस तोलता और फिर अपने मोबाइल में उसकी फोटो भी खींचता था।