Breaking News
मुखानी के बैंक्वेट हॉल में गैंगरेप, प्रेमी और दोस्तों की दरिंदगी
चकराता में नाबािलग से शिक्षक ने किया दुष्कर्म।
देहरादून में दुष्कर्म, दुष्कर्मी शिक्षक नैनीताल में गिरफ्तार
नेशनल हेराल्ड केस में राहुल और सोनिया के खिलाफ चार्जशीट दाखिल, 2000 हजार करोड़ का खेल
हल्द्वानी में सभी अवैध मदरसों पर ताला
हल्द्वानी में मुखबिरी के शक में बदमाश ने सरेराह रेत डाला गला
हीरा कारोबारी मेहुल चौकसी बेल्जियम में गिरफ्तार, 13,850 करोड़ लेकर भागा था भारत से
हल्द्वानी में 18 अवैध मदरसे, बनभूलपुरा में 13 पर लगा सरकारी ताला
अम्बेडकर जयंती पर हल्द्वानी में निकलेगी भव्य शोभा यात्रा, ट्रैफिक प्लान जारी
बनभूलपुरा में बड़ा हादसा, छत से गिरकर दो साल की बच्ची की मौत

हल्द्वानी में मानसिक विक्षिप्त से दुष्कर्म, ऑटो चालक गिरफ्तार

हल्द्वानी में नुमाइश के पास नाबालिग से दुष्कर्म।

– प्यानो क्लासेस के लिए निकली नाबालिग को ऑटो चालक नदीम ले बरगला कर ले गया सूनसान इलाके में

Rape of mentally challenged person in Haldwani, DDC : हल्द्वानी में घर से प्यानो सीखने निकली एक मानसिक विक्षिप्त नाबालिग को ऑटो चालक मो.नदीम ने दुष्कर्म किया। प्यानो क्लासेस तक छोड़ने के बहाने चलाक उसे ऑटो में बैठकर सूनसान स्थान पर ले गया, जहां उसने घटना को अंजाम दिया। पीड़िता के माता-पिता की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने आनन-फानन में मुकदमा दर्ज किया और आरोपी ऑटो चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

नुमाइश के पास सूनसान स्थान पर किया दुष्कर्म
पुलिस के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र में रहने वाली 16 वर्षीय लड़की रोजाना घर से प्यानो सीखने जाती थी। वह मानसिक तौर पर आंशिक विक्षिप्त थी। बीते रविवार को भी वह घर से प्यानो क्लासेस के लिए निकली थी। मंगलपड़ाव में एक ऑटो चालक ने उसे बैठा लिया, लेकिन प्यानो क्लासेस से जाने के बजाय उसे एमबी इंटर कॉलेज के पास लगी नुमाइश तक ले गया। जहां एक सूनसान स्थान पर उसके साथ दुष्कर्म किया।

मुंह खोलने पर दी जान से मारने की धमकी
घटना को अंजाम देने के बाद नदीम ने पीड़िता को धमकाया और मुंह खोलने पर जान से मार डालने की धमकी दी। जिसके बाद वह नाबालिग को वापस मंगलपड़ाव छोड़कर फरार हो गया। लड़की घर पहुंची तो उसने रोते हुए पूरी घटना परिजनों को बताई। जिसके बाद परिजन लड़की के साथ कोतवाली पहुंचे और लिखित तहरीर दी। पुलिस ने आनन-फानन में मुकदमा दर्ज किया और लड़की के बताए रूट पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले।

घास मंडी के पास से पकड़ा गया दुष्कर्मी
फुटेज से आरोपी की पहचान होते ही एक टीम गठित कर उसे रविवार को मंगलपड़ाव चौकी क्षेत्र के घास मंडी इलाके से दबोच लिया गया। कोतवाल उमेश कुमार मलिक ने बताया कि आरोपी लाइन नंबर 5 बनभूलपुरा निवासी मो.नदीम है। जिसे गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। न्यायालय के आदेश पर आरोपी को जेल भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top