– एमबीपीजी कालेज के पिछले गेट पर खड़ी परीक्षार्थी की स्कूटी से चोरी किया आईफोन
History-sheeter Patakha arrested, DDC : हल्द्वानी के इस बदमाश का नाम पटाखा है और हल्द्वानी कोतवाली का बड़ा हिस्ट्रीशीटर है, जिस पर कई मुकदमे दर्ज हैं। हालांकि इसने ऐसा टुच्चा काम किया है, जिसे सुनकर छोटे-मोटे चोर भी शरमा जाएं। क्यों एक जमाने में हिस्ट्रीशीटर ऐसी टुच्चई नही करते थे। पुलिस ने इस हिस्ट्रीशीटर पटाखा को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
27 जुलाई को परीक्षा देने गया था छात्र
नीलकंठ कालोनी रामपुर रोड निवासी गौरव बिष्ट ने पुलिस को बताया था कि वह एमबीपीजी कालेज में बीए तृतीय वर्ष का छात्र है। 27 जुलाई को उसका पेपर था। परीक्षा देने के लिए वह स्कूटी से आया और स्कूटी कालेज के पिछले गेट पर खड़ी कर दी थी। अंदर जाने से पहले उसने डिग्गी में अपना आईफोन, नगदी व दोस्त वेद प्रकाश का मोबाइल रख दिया।
नाम है हिमांशु पंत उर्फ पटाखा
जब परीक्षा देकर 11 बजे बाहर निकला तो उसकी स्कूटी की डिग्गी लाक थी, लेकिन उसके अंदर रखे दोनों मोबाइल व नगदी गायब थी। कोतवाल उमेश कुमार मलिक ने बताया कि सोमवार को पुलिस टीम ने नैनीताल रोड से इडब्ल्यूएस कालोनी आवास विकास निवासी हिमांशु पंत उर्फ पटाखा को गिरफ्तार किया।
मास्टर चाबी से खोली थी डिग्गी
पटाखा के कब्जे से दो चोरी हुए मोबाइल बरामद हुए। आरोपी हिस्ट्रीशीटर है और मास्टर चाबी से डग्गी खोलकर चोरी की थी। उसके ऊपर एनडीपीएस, आर्म्स एक्ट व मारपीट के कई मामले दर्ज हैं। पुलिस टीम में भोटियापड़ाव चौकी इंचार्ज देवेंद्र राणा, हेड कांस्टेबल संजीत सिंह राणा, कांस्टेबल प्रकाश बडाल, कुंदन सिंह थे।