– घटना से आहत नाबालिग ने किया आत्महत्या का प्रयास, चार दिन से पुलिस को छका रहा था शिक्षक
Rape in Dehradun, DDC : थाना चकराता क्षेत्र में नाबालिग से दुष्कर्म करने के आरोपी सरकारी शिक्षक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी करीब चार दिन तक पुलिस को छकाता रहा। आखिरकार पुलिस ने उसे नैनीताल से पकड़ लिया।
बीती 13 अप्रैल को देहरादून के थाना चकराता निवासी वादी ने थाना चकराता में लिखित तहरीर दी थी। वादी ने अपनी तहरीर में कहा कि उनके गांव में ही रहने वाले राजकीय प्राथमिक विद्यालय मझगांव के शिक्षक ने उसकी नाबालिग बहन के साथ जोर-जबरदस्ती की और शारीरिक सम्बन्ध बनाए। आरोपी शिक्षक ने पीड़िता को धमकी दी कि अगर किसी को इस घटना के बारे में बताया तो वह उसे जान से मार देगा।
पीड़िता इतना डर गई कि उसने कीटनाशक खाकर आत्महत्या करने का भी प्रयास किया। चकराता पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए टीम का गठन किया। आरोपी पुलिस को छकाता रहा। तहरीर लिखे जाने के चौथे दिन पुलिस ने आरोपी को नैनीताल से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपी को अपने साथ चकराता ले गई।