- – एनसीईआरटी के दिशानिर्देशों को दिखा रहे ठेंगा, सप्ताह भीतर मांगा स्कूलों से जवाब
Investigation of private schools, DDC : उत्तराखंड के नैनीताल जिले में शिक्षा के नाम पर अभिभावकों से खुली लूट जारी है। निजी स्कूलों की मनमानी अब सारी सीमाएं लांघने को आमादा हैं। जिले के कुछ स्कूल बिना मान्यता के चल रहे हैं, तो कुछ एनसीईआरटी के दिशा-निर्देशों को ठेंगा दिखाकर महंगी किताबें, ड्रेस और बैग सहित अन्य छोटी-मोटी शैक्षणिक सामग्री बेचने के लिए भी दुकानें भी तय कर रहे हैं। निजी स्कूलों की ओर से फीस हर साल मनमाने तरीके से बढ़ा दी जाती है। जिससे अभिभावकों की जेब पर दोहरा बोझ पड़ रहा है। इस पर भी लगाम नहीं लग पा रही है।
17 स्कूलों में मिला शिक्षा नीति का उलंघन
शिक्षा विभाग की टीम ने कुछ दिनों पूर्व जिले के कई निजी स्कूलों का औचक निरीक्षण किया था। इस दौरान पाया गया कि जिले के 17 स्कूलों में शासन की शिक्षा नीति का उलंघन किया जा रहा था। इसकी रिपोर्ट मुख्य शिक्षाधिकारी गोविंद राम जायसवाल को सौंप दी गई है। जिसके बाद इन स्कूलों से एक सप्ताह के भीतर लिखित स्पष्टीकरण मांगा गया है।
रद्द की जा सकती है स्कूलों की मान्यता
सीईओ ने सभी स्कूलों के प्रबंधकों को तय समय पर जवाब देने के निर्देश दिए हैं। साथ ही बताया कि जवाब संतोषजनक नहीं होने पर उचित कार्रवाई के साथ ही संबंधित स्कूल की मान्यता रद्द भी की जा सकती है। इधर, अभिभावकों का सवाल है कि हर साल किताबें बदल दी जाती हैं और नई किताबें खरीदने के लिए तय दुकानों का नाम बता दिया जाता है। हर साल फीस भी बिना किसी उचित कारण के लगातार बढ़ाई जाती है। उनका कहना है कि बच्चों के लिए जरूरी शिक्षा अब मजबूरी बन चुकी है।
स्कूलों पर लगे ये गंभीर आरोप-
1. डीएवी पब्लिक स्कूल : बिना मान्यता के स्कूल का संचालन, मनमाने ढंग से फीस में बढ़ोतरी
2. टिक्कू मॉडर्न स्कूल : बिना उचित कारण के फीस में बढ़ोत्तरी
3. जैम पब्लिक स्कूल : एनसीईआरटी के बजाय महंगी किताबें थोपना, वर्धमान बुक डिपो, पूरन एंड संस से किताबें आदि खरीदने को मजबूर करना, हर साल प्रवेश शुल्क लेना
4. ग्रीन वैली, जीडीजेएम, हाइलैंडर, एबीएम, इमुनैवल स्कूल : फीस बढ़ोतरी और एनसीईआरटी के अलावा महंगी किताबों से पढ़ाई।
5. आधारशिला व पैथियन स्कूल : बीते 31 मार्च को मान्यता समाप्त होने के बाद भी संचालन जारी, एनसीईआरटी की महंगी किताबों से पढ़ाई।
6. दीक्षांत इंटरनेशनल स्कूल : कॉपी-किताबों व अन्य सामान की खरीदारी के लिए पीलीकोठी स्थित कैरियर चॉइस से खरीदने का दबाव।
7. बद्रीदत्त पलड़िया सरस्वती शिशु विद्या मंदिर लामाचौड़ : एनसीईआरटी के अलावा अन्य पब्लिशर्स की महंगी किताबों से पढ़ाना।
8. ऑर्डन प्रोग्रेसिव स्कूल, लामाचौड़ : एनसीईआरटी के बजाय महंगी किताबों से पढ़ाई, फीस में बढ़ोत्तरी।
9. हाइलैंडर पब्लिक स्कूल : एनसीईआरटी के अलावा अन्य पब्लिशर्स की किताबों से पढ़ाई, फीस में बढ़ोत्तरी
10. सीएम मैमोरियल आवास विकास, सुभाषनगर : एनसीईआरटी के अलावा अन्य पब्लिशर्स की किताबों से पढ़ाई, फीस में बढ़ोत्तरी
11. एचडी फाउंडेशन स्कूल : एनसीईआरटी के अलावा अन्य पब्लिशर्स की किताबों से पढ़ाई, फीस में बढ़ोत्तरी