Breaking News
38वें राष्ट्रीय खेलों का आगाज, आज से 30 जनवरी तक बदला रहेगा रूट
छोटा राजन के गन सप्लायर का बेटा था खनन कारोबारी का अपहर्ता
पंचायतघर में भीषण हादसा, कार की टक्कर से स्कूटी सवार की मौत, पेड़ टूट कर गिरा
भाजपा OBC मोर्चा के जिलाध्यक्ष की कार में मिला शराब का जखीरा, राजपुरा में कांग्रेस का हंगामा
हल्द्वानी में खनन कारोबारी का अपहरण कर लूटा, अधमरा कर जंगल में फेंका
दुनिया की सबसे जहरीली मकड़ी है ‘फनल-वेब’, लोग कहते हैं ‘बिग बॉय’
RTO चौकी इंचार्ज समेत तीन सस्पेंड, हल्द्वानी से नेपाल तक रम्बा का राजदार की तलाश
लघुशंका करने गया चोर पुलिस चौकी से फरार
बागेश्वर में थूक जिहाद के बाद हल्द्वानी में लव जिहाद, दुष्कर्म कर समुदाय विशेष का युवक फरार

12 समुद्री जहाजों से आया ब्लैक डेथ, यूरोप में मर गए ढाई करोड़ लोग

– ब्लैक डेथ के सामने कुछ भी नहीं था कोरोना, सन् 1346 में काला सागर से मेसिना इटली के सिसिली बंदरगाह पहुंची थी बीमार

Black Death or Plague, DDC : 13वीं शताब्दी में ब्यूबोनिक प्लेग यूरोप (इटली) में फैला। 6 से 7 साल के अंदर इस बीमारी ने यूरोप में ढाई करोड़ लोगों को मार डाला। स्थिति इतनी भयावह थी कि इस बीमारी को ब्लैक डेथ नाम दिया गया। आज के दौर में फैली कोरोना बीमारी के किस्से ब्लैक डेथ के सामने कुछ भी नहीं है। आश्चर्य की बात यह है कि यह बीमारी काला सागर से यूरोप आ रहे 12 जहाजों से पहुंची थी।

सिसिली बंदरगाह से पूरे इटली में फैला प्लेग
सन् 1346 में काला सागर से 12 समुद्री जाहज मेसिना के सिसिली बंदरगाह पहुंचे। जहाज से बहुत समय तक कोई नीचे नहीं उतरा तो लोगों ने अंदर जाकर देखा और भौचक्के रह गए। अंदर लोग बीमार थे और बाकी लोग मर चुके थे। उनके शरीर से खून और मवाद बह रहा था। हर तरफ चीख-पुकार थी। तुरंत ही उन जाहजों को वापस भेज दिया गया, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। वायरस बंदरगाह से शहर तक पहुंच गया।

इस तरह की ड्रेस पहन कर डॉक्टर करते थे ब्लैक डेथ यानी प्लेग का उपचार।
इस तरह की ड्रेस पहन कर डॉक्टर करते थे ब्लैक डेथ यानी प्लेग का उपचार।

बुखार, काले फफोले और फिर बहने लगा मवाद
अगले पांच सालों में उसने यूरोप में ऐसा तांडव मचाया कि ढाई करोड़ लोग इस बीमारी से खत्म हो गए। यूरोप से बाहर निकलकर यह बीमारी चीन, भारत, फारस आज का ईरान, सीरिया तक भी पहुंची थी। इस बीमारी में लोगों को बुखार आता था। शरीर में काले फफोले पड़ जाते थे। जिससे मवाद नीचे गिरता था। यह बीमारी तंत्रिका तंत्र पर भी असर करती और ज्यादातर लोग कुछ समय बाद मर जाते।

सड़कों पर पड़ी लाशें, बीमारी को समझने लगे श्राप
ब्लैक डेथ से बचने के लिए शहर के लोग गांव की तरफ भागे, लेकिन वहां भी यह बीमारी फैल गई। उस समय चिकित्सकों ने लोगों का इलाज करने से मना कर दिया था। लोग इसे ईश्वर का श्राप समझते। सड़कों पर लाशें पड़ी होतीं। लाशों का अंतिम संस्कार भी नहीं होता था। लोग अपनों को छोड़कर भाग जाते थे।

ब्लैक डेथ से प्रेरित, द डांस ऑफ डेथ या डांस मैकाब्रे, जो कि मृत्यु की सार्वभौमिकता पर एक रूपक है, उत्तर मध्यकालीन काल में एक सामान्य चित्रकला रूपांकन है।
ब्लैक डेथ से प्रेरित, द डांस ऑफ डेथ या डांस मैकाब्रे, जो कि मृत्यु की सार्वभौमिकता पर एक रूपक है, उत्तर मध्यकालीन काल में एक सामान्य चित्रकला रूपांकन है।

तब से ही शुरू हुआ था क्वारंटीन
बाद के सालों में जब ब्लैक डेथ यानी ब्यूबोनिक प्लेग का असर कम हुआ तब जो भी पानी का जहाज बाहर से आता, उस जहाज पर मौजूद लोगों को अनिवार्य तौर पर 30 दिन तक बंदरगाह पर अलग रखा जाता था। कोरोना बीमारी के दौरान भी लोगों को क्वारंटीन किया जाता था।

आज भी हर रोज 3 की जान ले रहा प्लेग
ब्यूबोनिक प्लेग आज भी है, लेकिन अच्छी बात यह है कि इसका उपचार मौजूद है। अब बहुत ही आसानी से इसका उपचार हो जाता है। फिर भी विश्व स्वास्थ्य संगठन का कहना है कि हर साल करीब 1000 लोग पूरी दुनिया में इस बीमारी से मरते हैं। यानी हर रोज करीब 3 लोगों की जान जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top