– नैनीताल की जिलाधिकारी वंदना ने भारतीय वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराने के दिए निर्देश
Those who burn garbage will be prosecuted, DDC : नैनीताल में गर्मी चरम पर है। जंगल धधक रहे हैं और वातावरण दूषित है। हरियाणा में पराली जलाने के बाद जैसा नजारा दिल्ली का होता है, आज कल वैसा ही नैनीताल का है। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए अब जिले में कूड़ा जलाने पर पाबंदी लगा दी गई है। जिलाधिकारी वंदना ने कहा है कि वनाग्नि की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए खुले में कूड़ा जलाना प्रतिबंधित है। खुले में कूड़ा जलाते पाये जाने पर भारतीय वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।
आग बुझाने के लिए लगाए जाएंगे पीआरडी जवान
कैंप कार्यालय में बैठक करते हुए उन्होंने कहा, वन विभाग के तीनों डिवीजन रामनगर, नैनीताल और हल्द्वानी के लिए 50-50 पीआरडी जवानों की तैनाती के साथ ही तीनों डिवीजनों के लिए 2-2 वाहनों का अधिगृहण कर तत्काल दिए जाएंगे। वन विभाग, अग्नि शमन, प्रान्तीय रक्षक दल, आपदा प्रबंधन, जिला पंचायत, पुलिस आदि विभागों के महकमों को वनाग्नि को प्रभावी तरीके से रोकने हेतु निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों से कहा कि किसी भी प्रकार के संसाधनों की मांग है तो शीघ्र डिमांड की जाए।
निर्वाचन के दौरान बने व्हाट्सएप ग्रुप से फैलाएं जागरुकता
डीएफओ को निर्देश दिए कि पीआरडी जवानों की तैनाती से पूर्व बिफ्रिंग की जाए, ताकि किसी कार्मिक के साथ कोई अप्रिय घटना न हो। ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज विभाग महिला एवं युवक मंगल के सदस्य रेंज अधिकारी के साथ सम्पर्क में रहेंगे। सभी की सूची संबंधित डिवीजन के डीएफओ को तत्काल उपलब्द कराएं। ग्राम विकास अधिकारी की सूची भी डीएफओ को उपलब्ध कराएंगे। निर्वाचन के दौरान बूथ लेवल पर बीएलओ द्वारा व्हाट्सएप ग्रुप बनाये गये है। उन ग्रुपों के माध्यम से अधिक से अधिक जागरूकता और प्रचार प्रसार करें।
महिला, युवक मंगल दल और एसएचजी की टीमें हटाए पीरुल
ग्राम सभाओं में शीघ्र विशेष आपातकालीन बैठक आयोजित की जाए। जागरूकता एवं कूडा ना जलाने के प्रस्ताव पारित किये जांए। कोई कूडा जलाते पकड़ा जाए तो संबंधित के खिलाफ भारतीय वन अधिनियम के तहत वन विभाग मुकदमा दर्ज कराए। आग लगने के सम्भावित क्षेत्रों में महिला, युवक मंगल दल एवं एसएचजी की टीमें सड़क किनारे पीरूल को हटाने के लिए स्वच्छता अभियान चलाएं।
बैठक में डीएफओ चन्द्रशेखर जोशी, प्रकाश आर्य, हिमांशु बांगरी, डी नायक, आरसी काण्डपाल, सीएफओ गौरव कुमार, प्रभारी सीएमओ डा. स्वेता भण्डारी, डीडीओ गोपाल गिरी, डीपीआरओ सुरेश कुमार, डीओ पीआरडी पीसी जोशी के साथ विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।