– घर में रखा डीजल पीने से 2 साल की मासूम की मौत
Death by drinking diesel, DDC : उत्तराखंड के नैनीताल में महज दो साल की मासूम बच्ची डीजल गटक गई।।उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी जान नही बची। नेपाल मूल की बच्ची की बीडी अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है।
जम्मलखाल नेपाल निवासी तस्वीर नैनीताल मे परिवार के साथ रहता था। वहीं मजदूरी करता था। तस्वीर ने बताया कि उसकी दो साल की बच्ची मनीषा ने बृहस्पतिवार रात घर में रखा डीजल पी लिया। उसका इलाज बीडी पांडे अस्पताल से चल रहा था। शुक्रवार रात उसकी मौत हो गई। उधर पुलिस ने शव का पंचनामा भर शव परिजनों को सौंप दिया है।