– संसद सत्र में हिंदुओं को हिंसक बोलने से नाराज हुए पूर्व सैनिक सड़क पर उतरे
Rahul Gandhi’s Hindu violent statement, DDC : संसद सत्र में दिया राहुल गांधी का बयान विवादों से घिर चुका है। हिंदुओं को हिंसक कहने वाले राहुल गांधी के खिलाफ पूर्व सैनिकों ने मोर्चा खोल दिया। गुरुवार को बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक ने नारेबाजी करते हुए सड़क पर उतरे और राहुल गांधी के पुतले को आग के हवाले कर दिया। पूर्व सैनिकों में इस कदर नाराजगी थी कि जलते पुतले को चप्पलों से पीटा।
राहुल गांधी के बयान के खिलाफ कुसुमखेड़ा स्थित हनुमान मंदिर चौराहे पर बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक जुटे। उन्होंने राहुल गांधी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और उन्हें हिंदू विरोधी बताया। यहां राहुल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। राहुल का पुतला फूंका और जलते पुतले को चप्पल से पीटकर अपना आक्रोश जाहिर किया।
पूर्व सैनिकों का कहना था कि हिंदुओं को हिंसक कहे जाने से लोगों और पूर्व सैनिकों में भारी रोष है। राहुल गांधी को अपनी गलती स्वीकार करते हुए माफी मांगनी चाहिए। जाहिर तौर पर संसद में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के बयान की जितनी निंदा की जाए कम है।
इस दौरान कर्नल लक्ष्मण सिंह बजेठा, ले. कमांडर एनएन त्रिपाठी, मेजर कुंवर सिंह महर, कैप्टन सुरेश पांडे, कैप्टन सोबन सिंह भड़, मदन सिंह राठौर, कृपाल सिंह कोरंगा, त्रिवेणी पांडे, खिलानन्द चिलकोटि, दया किशन जोशी, खुशाल सिंह महरा, गोविंद बड़ती, गोविंद रावत, कुंदन गड़िया आदि थे।