भुजियाघाट में ट्रक ने रौंदा, गौलापार में युवक पिकअप से कुचलाF

– घटना अंजाम देने वाले दोनों चालक वाहन समेत हुए फरार, हादसे से परिवार में कोहराम, सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस

Haldwani Road Accident, DDC : चिल्ड्रेन डे रात एक के बाद एक हुए दो सड़क हादसों में दो युवकों की मौत हो गई। पहला हादसा भुजियाघाट में हुआ, जहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने युवक को रौंद दिया। जबकि गौलापार में हुए दूसरे हादसे में पिकअप ने स्कूटी सवार युवक को कुचल दिया। दोनों ही घटनाओं में आरोपी चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गए। शुक्रवार को दोनों शवों के पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस सीसीटीवी की मदद से वाहन और चालकों की शिनाख्त शुरू कर दी है।

दुकान से पेट्रोल भराने गया था 20 साल का साहिल
बनभूलपुरा थानाक्षेत्र के चोरगलिया रोड निवासी 20 वर्षीय साहिल पुत्र मो.नासिर की चिकन की दुकान है। पुलिस के मुताबिक गुरुवार शाम साहिल दुकान से स्कूटी लेकर निकला था। वह गौलापार स्थित अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम के बगल में स्थित पेट्रोल पंप पहुंचा। उसने स्कूटी में पेट्रोल भराया और घर की ओर निकल पड़ा। वह स्टेडियम के पास ही पहुंचा था कि सामने से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने उसने अपनी चपेट में ले लिया।

सड़क पर बुरी तरह लहूलुहान पड़े साहिल की एक ऑटो चालक ने मदद की। पहले वह उसे लेकर सोबन सिंह जीना बेस अस्पताल लेकर पहुंचा। चिकित्सकों ने हाथ खड़े किए तो वह फिर अपने ऑटो से साहिल को डॉ.सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय लेकर पहुंचा, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। साहिल के मोबाइल से ऑटो चालक ने उसके पिता को घटना की जानकारी दी।काठगोदाम थानाध्यक्ष दीपक बिष्ट ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।

रेस्टोरेंट से घर लौटते वक्त कुचल कर भागा ट्रक
गुरुवार देर रात भुजियाघाट से काठगोदाम की तरफ आ रहे डालकनिया, ओखलकांडा निवासी 21 वर्षीय सूरज कुमार पुत्र हरीश चंद्र को भुजियाघाट के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया। हादसे के बाद बाइक सवार सूरज गंभीर हालात में सड़क किनारे गिर गया। आस-पास से गुजर रहे लोगों की मदद से उसे डॉ सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां उपचार के दौरान सूरज की मौत हो गई।

सूरज के गांव के ही सुभाष ने बताया कि वह भुजियाघाट स्थित एक रेस्टोंरेंट में काम करता है और काम खत्म करने के बाद वह घर लौट रहा था। सूरज चार भाइयों में दूसरे नंबर का था। घटना के बाद शुक्रवार दोपहर को सूरज के परिजन हल्द्वानी पहुंचे। हादसे में जान गंवाने वाले युवकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top