– रात होने के कारण दोस्त के साथ होटल में रुक गया था भवाली का अनिकेत
Bhawali’s youth found dead in hotel, DDC : किसी काम से हल्द्वानी आया भवाली का युवक रात होने पर यहीं रुक गया। उसने होटल में कमरा लिया और दोस्त के साथ सो गया, लेकिन सुबह उठा नहीं। दोस्त उसे अस्पताल ले गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मेडिकल चौकी पुलिस के अनुसार अनिकेत (27 वर्ष) पुत्र बहादुर राम भवाली में रहता था। वह एलआईसी का काम करता था। शनिवार को वह अपने दोस्त के साथ किसी काम से हल्द्वानी आया था। हल्द्वानी में अधिक रात होने के बाद अनिकेत ने हल्द्वानी में ही रुकना ठीक समझा। इसके बाद उसने नैनीताल रोड स्थित एक होटल में कमरा लिया। वह यहां अपने दोस्त के साथ रुका। दोस्त सुमित के अनुसार रात को उन्होंने बहार से खाना मंगाया।
खाना खाने के बाद दोनों सो गए। सुबह सुमित ने अनिकेत को उठाया। जब वह नहीं उठा तो सुमित उसे सोबन सिंह जीना बेस अस्पताल ले गया। यहां से चिकित्सकों ने उसे डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय रेफर कर दिया। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने रविवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। कोतवाल राजेश यादव ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा।