Breaking News
बागेश्वर में थूक जिहाद के बाद हल्द्वानी में लव जिहाद, दुष्कर्म कर समुदाय विशेष का युवक फरार
बागेश्वर में धर्म भ्रष्ट करने की साजिश, उत्तरायणी में थूक वाली रोटी का वीडियो वायरल
महाकुंभ 2025 : हर्षा रिछारिया का भावुक वीडियो, रो-रोकर संत पर लगाए गंभीर आरोप
भाजपा के रोड शो में आईटीआई गैंग, भय फैला रही भाजपा : ललित
आचार संहिता में हिस्ट्रीशीटर लापता, आधा दर्जन सलाखों के पीछे
महाकुंभ में नकली जटा लगाकर मॉडल बनी संन्यासिनी : भड़के संत बोले…
वोट मांगते रहे मुख्यमंत्री धामी, एंबुलेंस में मरीज की जान पर आई
रसोई में रखा गैस-सिलेंडर फटा, बुरी तरह जले दम्पती, बच्चे झुलसे
नशे के खिलाफ मैराथन, नुक्कड़ नाटक से बताए नुकसान

आचार संहिता में हिस्ट्रीशीटर लापता, आधा दर्जन सलाखों के पीछे

– नैनीताल जिला पुलिस की लिस्ट में दर्ज हैं कुल 147 हिस्ट्रीशीटर, 26 की तलाश

History sheeter absconding from Nainital district, DDC : नैनीताल जिले में निकाय चुनाव सिर पर हैं और आचार संहिता लागू है, लेकिन जिले के दो दर्जन से ज्यादा हिस्ट्रीशीटर लापता है। ये पेशेवर अपराधी हैं और संभावना है कि ये हिस्ट्रीशीटर चुनाव में खलल डाल सकते हैं। पुलिस इन हिस्ट्रीशटीर को सलाखों के पीछे पहुंचाने के लिए पूरी जद्दोजहद कर रही है। जिले में कुल 147 हिस्ट्रीशीटर हैं और कई पहले से ही सलाखों के पीछे हैं, लेकिन जो फरार है वो पुलिस के लिए सिर दर्द से कम नहीं है। वहीं दूसरी ओर लाइसेंसी असलहों के जमा होने की रफ्तार भी बेहद धीमी है।

आंकड़ों के मुताबिक पुलिस के रिकॉर्ड में कुल 147 हिस्ट्रीशीटर हैं। जिनमें से 113 हिस्ट्रीशीटर वर्तमान में मौजूद हैं। 26 लापता हैं। इन आरोपियों के खिलाफ चोरी, डकैती, अराजकता, झगड़ा-फसाद व अन्य मामलों में मुकदमे दर्ज हैं। दो हिस्ट्रीशीटरों की पूर्व में मौत हो चुकी है। साथ ही छह हिस्ट्रीशीटर पहले से ही जेल में हैं। एक के खिलाफ पुलिस ने निरोधात्मक कार्रवाई की है। इसके अलावा गुंडा अधिनियम में नैनीताल जिले में पुलिस ने नौ के चालान किए हैं।

नौ वांछित अभियुक्त हैं जिनमें से एक की गिरफ्तारी हो पाई है। बाकी आठ की गिरफ्तारी शेष है। एसपी क्राइम डॉ.जगदीश चंद्र ने बताया कि हिस्ट्रीशीटरों और वांछित अपराधी जो फरार या लापता हैं, उनकी गिरफ्तारी को टीमें लगी हैं। निकाय चुनाव में कानून व्यवस्था बेहतर बनाने के लिए पुलिस कार्रवाई कर रही है।

संवेदनशील, अति संवेदनशील बूथों पर अतिरिक्त इंतजाम
पुलिस ने जिले के संवेदनशील और अति संवेदनशील बूथों पर सुरक्षा का खाका खींच लिया है। इन स्थानों पर न सिर्प पुलिस के अतिरिक्त इंतजाम होंगे बल्कि पैरा मिलिट्री फोर्स भी लगाई जाएगी। सिर्फ हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र में ही 12 अति संवेदनशील और 18 संवेदनशील मतदान केंद्र हैं और हर केंद्र में कई-कई बूथ हैं। इसके अलावा बनभूलपुरा में भी शांतिपूर्ण चुनाव पुलिस के लिए अग्नि परीक्षा से कम नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top