Breaking News
हल्द्वानी की मर्दानी शोहदे पर पड़ी भारी, बीच सड़क कर दी खातिरदारी, सलाखों में गुजरी रात सारी
उत्तराखंड : गे ने मर्दानगी को ललकारा, युवक ने प्राइवेट पार्ट में गन्ना घुसाकर मार डाला
80 लाख की हेरोइन के साथ पकड़े गए शादाब और चमन, बरेली से आई थी खेप
जैकेट के लिए बहनों में झगड़ा, मां ने मारा, बेटी ने फंदा लगा लिया
मां गंगा के मायके पहुंचे PM मोदी, हर्षिल में दिया ‘घाम तापो पर्यटन’ का संदेश
‘साइबर दोस्त’ ने महिलाओं से पूछा सवाल, किसी ने भी नहीं दिया जवाब
तन से जुदा हुआ महिला का हाथ, पेड़ फिर दीवार से टकरा कर पलटी स्कॉर्पियो
2023 की जांच 2025 में भी पेंडिंग, एसएसपी ने लगाई पुलिस की क्लास
काठगोदाम के जंगल में मिला नर कंकाल, पहनी थी टीशर्ट और लोअर

जैकेट के लिए बहनों में झगड़ा, मां ने मारा, बेटी ने फंदा लगा लिया

– बड़ी बहन की मैरिज एनिवर्सरी में जाने के लिए छोटी बहन ने पहन ली थी बीच वाली बहन की जैकेट

Teenager hanged herself, DDC : नैनीताल जिले के मुखानी थाना क्षेत्र में 17 साल की एक लड़की प्रिया ने मामूली बात पर फांसी लगाकर जान दे दी। किशोरी का अपनी बहन से जैकेट पहनने को लेकर विवाद हुआ और मां ने उसे थप्पड़ जड़ दिया। बस इतनी सी बात से नाराज होकर उसने फांसी लगाकर जान दे दी। बड़ी बेटी की शादी की सालगिरह में जा रही मां आत्महत्या की खबर सुनकर आधे रास्ते से वापस लौट आई।

नारायणनगर कुसुमखेड़ा बिठौरिया नंबर एक निवासी कमला देवी अपने पति से अलग यहां तीन बेटियों के साथ रहती हैं। सबसे बड़ी चौथी बेटी की शादी हो चुकी है। बताया जाता है कि बुधवार को बड़ी बेटी के शादी की सालगिरह थी। बेटी की शादी की सालगिरह में शामिल होने के लिए वह छोटी बेटी करिश्मा के साथ जाने वाली थीं। बुधवार को समारोह में जाने से पहले करिश्मा ने अपनी बड़ी बहन प्रिया (17 वर्ष) का जैकेट पहन लिया।

इसी बात पर दोनों बहनों में विवाद हो गया। विवाद शांत करने के लिए कमला ने प्रिया को थप्पड़ जड़ दिए। प्रिया रोते हुए कमरे में चली गई और कमला छोटी बेटी के साथ बड़ी बेटी के घर आयोजित समरोह में जाने के लिए निकल गई। कमला अभी रोडवेज बस अड्डे पहुंची थी कि उसे फोन आया।

फोन करने वाले ने बताया कि प्रिया ने फांसी लगा ली है और वह उसे लेकर अस्पताल जा रहे हैं। अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सक ने प्रिया को मृत घोषित कर दिया। मामूली से बात पर उठाए आत्मघाती कदम के बाद परिवार में कोहराम मचा है। एसआई दीपा जोशी ने बताया कि घटना के पीछे दोनों बहनों में जैकेट को लेकर विवाद और फिर मां द्वारा पीटे जाने की बात सामने आई है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।

युवक ने जहर खाकर जान दी
कालाढूंगी थाना क्षेत्र के कमोला गांव में रहने वाले 57 वर्षीय देवी दत्त पुत्र केशव दत्त ने गुरुवार को जहर खा लिया। हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उन्हें डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया, जहां उनकी मौत हो गई। गुरुवार को पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top