Breaking News
रमजान में बीवी ने हमबिस्तर होने से किया इंकार, पति ने नाबालिग का अपहरण कर किया कुकर्म और कर दी हत्या
दामाद ने ससुर से किया तगादा, सालों ने आधी रात बोल दिया हमला
नवाबी रोड से लापता नेहा की लाश काली चौड़ के जंगल में औंधे मुंह मिली
स्टेडियम बचाने को 24 घंटे काम, खड़ी हो रही किलेनुमा दीवार
ईद मनाने पहाड़ की ओर नहीं जा पाएंगे दो पहिया सवार
हल्द्वानी में ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की अपील खारिज, मुस्लिमों ने नही बांधी काली पट्टी
भारत में मिला कच्चे तेल और गैस का भंडार, 300 किमी में फैला है भंडार
2025 का पहला सूर्य ग्रहण 29 मार्च को, दुनिया के इन हिस्सों में आएगा नजर
लालकुआं की महिला और मजदूर ने जहर खाकर जान दी

कार की टक्कर से गर्भवती की मौत, पति की हालत नाजुक

– शनिवार को बेलबाबा के पास तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार दंपति की मारी थी टक्कर, चार माह पहले हुआ था निकाह

Road accident in Haldwani, DDC : तेज रफ्तार कार की चपेट में आई गर्भवती की उपचार के दौरान डॉ.सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में मौत हो गई। जबकि उसके पति की हालत नाजुक बनी हुई है। दोनों का चार माह पहले ही निकाह हुआ था। दंपति बाइक पर सवार थे और उन्हें पीछे से आई तेज रफ्तार कार ने अपनी चपेट में ले लिया था। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।

बनभूलपुरा लाइन नंबर 20 न्यू बस्ती निवासी आशिका (20 वर्ष) बीते शनिवार को अपनी पति यूसुफ अंसारी (34 वर्ष) पुत्र इम्तियाज हुसैन के बाइक पर सवार होकर बिलासपुर में रहने वाले रिश्तेदार के घर जा रहे थे। रामपुर हाईवे पर बेलबाबा के पास पीछे से आई एक तेज रफ्तार कार ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हुए और बाइक को टक्कर मारने के बाद अनियंत्रित कार सड़क किनारे खड़े पेड़ से टकरा गई।

घटना में यूसुफ की पीठ, हाथ और पैर में चोट आई। जबकि काशिफा के पेट, कमर और हाथों में छोट आई। कार मैं बैठे ड्राइवर ब्रह्मदेव पुत्र इंद्र शर्मा निवासी हाथरस उत्तर प्रदेश, संजय बोरा पुत्र आनंद सिंह बोरा निवासी पंतोड़ी पिथौरागढ़ और ज्योति पत्नी संजय बोरा भी बुरी तरह घायल हुए। सभी को उपचार के लिए डॉ.सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने काशिफा को मृत घोषित कर दिया।

बीते वर्ष चार नवंबर को आशिफा का निकाह हुआ था और वह गर्भवती थी। उसने व पति दोनों ने रोजे रखे थे। कोतवाल राजेश कुमार यादव का कहना है कि मामले में तहरीर मिलते ही कार चालक के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top