– हल्द्वानी में 10 जनवरी को आखिरी बार भतीजा खिलाकर आया था खाना, बदबू आई तो लगा मौत का पता
Rats gnawed and ate the dead body, DDC : नैनीताल जिले के हल्द्वानी में होमगार्ड से सेवानिवृत्त महिला की मौत के बाद दुर्गति हो गई। एकांकी जीवन जी रही वृद्धा का शव बंद घर में पड़ा मिला। दरवाजा तोड़कर घर के भीतर पुलिस पहुंची तो पाया कि चूहों ने उसके शव को बुरी तरह कुतर कर खा डाला था। वह पिछले पांच दिन से घर में बंद थी, लेकिन बंद घर की ओर किसी ने ध्यान नहीं दिया। मौत का पता भी तब लगा, जब घर से बदबू आने लगी। माना जा रहा है कि चार दिन पहले ही उसकी मौत हो गई थी। हालांकि मौत की सही वजह और समय का पता पोस्टमार्टम के बाद ही लगेगा।
रामपुर रोड गली नंबर एक निवासी मुन्नी देवी (60 वर्ष) छह महीने पहले ही होमगार्ड से सेवानिवृत्त हुईं थी। वह यहां किराए के कमरे में रहती थी। बताया जाता है कि उनके पति और बेटे की पहले ही मौत हो चुकी है। जबकि एक बेटी है, जो ऊधम सिंह नगर में रहती है। शहर में मुन्नी की देखरेख करने के नाम पर उनका एक भतीजा है। पुलिस के मुताबिक 10 जनवरी को मुन्नी का भतीजा उन्हें खाना खिला कर गया था। तब से वह घर से बाहर नहीं निकलीं और न ही कोई उनका हाल-चाल लेने गया। बुधवार की सुबह से ही इलाके में बदबू आ रही थी।
शाम ढलते-ढलते लोगों को शक हुआ कि बदबू मुन्नी के कमरे से आ रही है। लोग मुन्नी के कमरे में पहुंचे तो बदबू तेज आने लगी। जिसके बाद पड़ोसियों ने सूचना पुलिस को दी। कुछ ही देर में कोतवाल राजेश कुमार यादव, मंगलपड़ाव चौकी प्रभारी दिनेश जोशी साथी पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस की मौजूदगी में मुन्नी के कमरे का दरवाजा तोड़ा गया और जब पुलिस के साथ लोग अंदर पहुंचे तो होश फाख्ता हो गए।
कमरे में मुन्नी का सड़ा-गला शव पड़ा था। शव के कई अंग कुतरे गए थे। माना जा रहा है कि चूहे मुन्नी के शरीर के कई हिस्सों को कुतर कर खा गए। पुलिस ने शव को मॉर्चरी भेज दिया है। बताया जा रहा है कि मुन्नी लंबे समय से ट्यूमर की बीमारी से भी जूझ रही थीं। कोतवाल राजेश कुमार यादव ने बताया कि गुरुवार को शव को पोस्टमार्टम कराया जाएगा। जिसके बाद ही मौत की सही वजह और मौत का सही समय पता लग पाएगा।