भारत में सुअर खाकर ट्रम्प का स्वास्थ मंत्री बीमार, दिमाग में घुसा कीड़ा

– ट्रम्प के स्वास्थ्य मंत्री ने दिया विवादित बयान

A worm in the brain of Trump’s health minister, DDC : अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पथ के स्वास्थ्य और मानव सेवा मंत्री रॉबर्ट एफ कैनेडी जूनियर बीमार हो गए हैं। भारत में सुअर खाने के बाद उनके दिमाग़ में कीड़ा घुस गया है। अक्सर के विवादित बयानों के लिए सुर्खियां बटोरने वाले रॉबर्ट एफ कैनेडी का सूअर वाला ताज़ा बयान फिर सुर्खियों में है। कैनेडी ने कुछ महीने पहले बताया था कि 2010 में भारत में यात्रा के दौरान उनके दिमाग में एक कीड़ा घुस गया था। उनका कहना था कि उन्होंने भारत में अधपका पॉर्क (सुअर का मांस) खाया, जिसके कारण यह समस्या पैदा हुई।

कहा, ट्रम्प खाते हैं जहर जैसा खाना
उनकी हालत बिगड़ गई थी। शुरुआत में डॉक्टरों ने इसे ब्रेन ट्यूमर समझा था। हालांकि बाद में कैनेडी ने इसे फूड प्वॉइजनिंग बताया था। कैनेडी ने ट्रंप के खानपान को लेकर भी आलोचना की है। उन्होंने कहा था कि ट्रंप का आहार जहर जैसा है। उन्होंने बताया कि ट्रंप के प्रचार अभियान के दौरान उनका खाना काफी खराब था और वे ज्यादातर केएफसी और बिग मैक जैसे जंक फूड पर निर्भर थे।

कैनेडी जूनियर के ये बयान उनके विवादित व्यक्तित्व को और बढ़ा रहे है। स्वास्थ्य मंत्री बनने के बाद ये बयान और भी चर्चा का विषय बन गए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top